ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं

ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

ISM पटना ने IEEF पोलैंड के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन पर सेमिनार आयोजित किया। भारत और यूरोप के विशेषज्ञों ने शिक्षा सहयोग, छात्रवृत्ति और रोजगार विषयों पर चर्चा की।

Bihar

09-Jul-2025 06:59 PM

By First Bihar

PATNA: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISM), पटना ने इंडो-यूरोपियन एजुकेशन फाउंडेशन (IEEF), वारसा, पोलैंड के सहयोग से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन किया। “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” विषय पर आधारित यह संगोष्ठी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को हाइब्रिड मोड (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों) में संपन्न हुई।


संस्थान की अकादमिक हेड, डॉ. स्वेता रानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी (IQAC), आईएसएम पटना के तत्वावधान में किया गया।इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग, उच्च शिक्षा में वैश्विक अवसरों एवं अकादमिक साझेदारियों की व्यापक समझ प्रदान करना था।


सेमिनार में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रहे:प्रो. (डॉ.) एम. आई. एच. खान, लोकपाल, एमएमएचएपी विश्वविद्यालय, पटना एवं पूर्व कुलसचिव, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार, संस्थापक एवं अध्यक्ष, IEEF, पोलैंड, प्रो. (डॉ.) rer. oec. सर्ज वेल्स्को, एजुकेशनल डीन, कोऑपरेशन डिग्री प्रोग्राम्स, होचशुले मिटवाईडा यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज़, जर्मनी; प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शरीफ़, पूर्व प्राचार्य, पटना लॉ कॉलेज एवं प्रमुख, IEEF बिहार-झारखंड चैप्टर

वक्ताओं ने निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की:

  1. वैश्विक शिक्षक-छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता
  2. भारतीय छात्रों के लिए यूरोपीय संघ में शोध एवं उच्च अध्ययन की संभावनाएँ
  3. कार्यबल अधिकता एवं कमी वाले देशों के परिप्रेक्ष्य में रोजगार की पुनः कल्पना

  4. कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार के साथ आयोजित संवाद सत्र, जिसमें डॉ. डी. एन. सिंह, प्रिंसिपल, आईएसएम पटना, प्रबंधन की विभागाध्यक्ष, श्रीमती, पूजा दुबे एवं श्री अनस रईस, आईक्यूएसी समन्वयक ने भाग लिया। इस सत्र में भारत और यूरोप के बीच शैक्षणिक भागीदारी, संयुक्त शोध पर्यवेक्षण, छात्र-शिक्षक गतिशीलता, तथा छात्रवृत्ति की सुविधा जैसे विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई। पूरे सेमीनार का संचालन, असिस्टेंट प्रोफेसर, श्री जय किशोर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह मंच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संवाद और नेटवर्किंग के लिए एक सशक्त अवसर बना। आयोजन समिति में शामिल रहे:डॉ. स्वेता रानी (अध्यक्ष), डॉ. डी. एन. सिंह (संयोजक), डॉ. नेहा झा (सह-संयोजक)जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता और अकादमिक गुणवत्ता सुनिश्चित की। यह सेमिनार आईएसएम पटना की वैश्विक अकादमिक समेकन और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता संवर्द्धन के प्रति प्रतिबद्धता का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध हुआ।