Bihar Panchayat Election : बिहार पंचायत चुनाव 2026: पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से होगा मतदान, नए आरक्षण रोस्टर से कई सीटों में बड़े बदलाव के संकेत Bihar News: बिहार के सैकड़ों नए रुट पर बस सेवा की शुरुआत, ऐसे वाहनों में अब रखे जाएंगे 2 चालक Tejashwi Yadav : करारी हार के बाद RJD में बवाल,समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को ‘दरवाज़े खोलने’ की नसीहत; बड़े एक्शन के संकेत Bihar Jobs: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी का शानदार मौका, इस जिले में कल रोजगार मेला का आयोजन Lalu Prasad : चारा घोटाला: सीबीआई विशेष अदालत में रोज़ाना होगी सुनवाई, सभी आरोपितों को सशरीर हाज़िर होने का आदेश Bihar Weather: बिहार में अब दिन के वक़्त भी ठंड में इजाफा, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
13-Aug-2025 07:04 PM
By First Bihar
PATNA: ISM पटना में "लैंगिक संवेदनशीलता: युवा दृष्टिकोण"विषयक स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से युवाओं को लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश दिया गया।आईएसएम, पटना के पूज्य मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत, स्वर्गीय तर्केश्वर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर परिसर में स्मरण सह संकल्प का अनूठा संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर जेंडर सेंसिटाईजेशन सेल और सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में "लैंगिक संवेदनशीलता: युवा दृष्टिकोण"विषयक स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में आईएसएम, पटना के अध्यक्ष एवं स्व. तर्केश्वर सिंह के अनुज, श्री समरेन्द्र सिंह, वाईस चेयरमैन, श्री देवल सिंह तथा सचिव श्री अमल सिंह उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति ने संस्थान की मूल्यों और विरासत के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।
मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) शेफाली राय, निदेशक, लोक प्रशासन संस्थान, पटना विश्वविद्यालय ने अपने प्रभावशाली और विचारोत्तेजक संबोधन में लैंगिक संवेदनशीलता और युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्संबंधों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा, “परिवर्तन व्यक्तिगत जागरूकता से शुरू होता है, लेकिन सामाजिक मान्यताओं को बदलने के लिए सामूहिक साहस जरूरी है।” डॉ. राय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे रूढ़िवादिता पर प्रश्न उठाएं, निष्पक्षता की पैरवी करें और विचार व व्यवहार, दोनों में समावेशिता अपनाएं।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय, आईएसएम, पटना की अकादमिक हेड डॉ. स्वेता रानी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. रानी ने कहा, “स्व. तर्केश्वर सिंह मानते थे कि शिक्षा केवल बुद्धि नहीं, बल्कि अंत:करण को भी जागृत करे। आज की चर्चा उनके इसी दृष्टिकोण को समर्पित है, वास्तविक शिक्षा हमें पूर्वाग्रहों को तोड़ने और समानता का पक्षधर बनने की ताकत देती है।”
जेंडर सेंसिटाइजिंग सेल की संयोजक, श्रीमती नीरू कुमारी ने सभी स्नातक विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल स्मरण मात्र नहीं, बल्कि प्रगतिशील सामाजिक परिवर्तन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का पुनःप्रत्यय है।
स्मृति व्याख्यान का समापन इस साझा विचार के साथ हुआ कि किसी महान मार्गदर्शक की स्मृति को सम्मानित करने का अर्थ केवल उनके शब्दों को याद रखना नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारना है। आईएसएम, पटना के विद्यार्थियों के लिए यह अपराह्न् अतीत को नमन और भविष्य के लिए प्रेरणादायक आह्वान, दोनों का प्रतीक बन गई।

