ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC होटल करप्शन केस: राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर कोर्ट का नोटिस, इस दिन होगी अगली सुनवाई Bihar Train: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, यात्रा से पहले जान लें किन नियमों में हो गया बदलाव; कुछ ट्रेनें भी हुई रद्द Bihar Nasha Mukti : : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का दिया संदेश,कह दी यह बातें Bihar elevated road : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का कितना हुआ काम..आवागमन कब होगा शुरू? देखने को CM नीतीश खुद पहुंच गए... Nitish Kumar cabinet : राबड़ी देवी का बंगला किस मंत्री को मिलेगा? जानें अब कौन किस पते पर रहेगा Bihar school accident : स्कूल जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाया, 200 मीटर घसीटते हुए ले गया; सड़क जाम और आगजनी Maruti Suzuki Swift: बजट और माइलेज का बेस्ट कॉम्बिनेशन, 10 महीनों में इतने लाख घरों तक पहुँची यह कार RJD review meeting : राजद ने शुरू की चुनावी हार की मंथन प्रक्रिया, 26 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी समीक्षा बैठकें Bihar Land Survey : जमीन सर्वे की रफ्तार सुस्त, रेवेन्यू विलेज में सिर्फ 25% ही काम हुआ पूरा; सरकार ने बढ़ाई अवधि Bihar News: मनरेगा मजदूरों पर सरकार की नजर, फर्जी हाजिरी रोकने के लिए नई योजना लागू

Bihar Train: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, यात्रा से पहले जान लें किन नियमों में हो गया बदलाव; कुछ ट्रेनें भी हुई रद्द

Bihar Train: उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने 24 ट्रेनों को रद्द और 28 की फ्रीक्वेंसी घटाई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सर्दियों में पहले से तैयारी की है। अपडेटेड टाइमटेबल के लिए NTES ऐप और IRCTC पोर्टल देखें।

Bihar Train News

26-Nov-2025 11:19 AM

By First Bihar

Bihar Train: उत्तर भारत में दिसंबर से फरवरी तक घने कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़े कदम उठाए हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने 24 महत्वपूर्ण मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटा दी गई है। बिहार–दिल्ली, बिहार–अमृतसर और बिहार–हरियाणा रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इस फैसले से प्रभावित होंगी। रेलवे का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनों में देरी, लो विजिबिलिटी और परिचालन संबंधी जोखिम बढ़ जाते हैं, इसलिए यह कदम उठाना आवश्यक था।


खासकर प्रयागराज–टूंडला सेक्शन में घने कोहरे की गंभीर चेतावनी के बाद रेलवे ने ट्रेनों की गति और संचालन को लेकर सख्त रणनीति अपनाई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक कोहरे का सीधा असर ट्रेन संचालन पर पड़ता है। ट्रेनों की दृश्यता कम होने, दुर्घटना के जोखिम बढ़ने और घंटों देरी जैसी समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण समय रहते ट्रेन रद्द करने व फेरों में कटौती की घोषणा की गई।


घने कोहरे की वजह से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें कई लंबी दूरी की प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। बिहार से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा असर झेलना पड़ेगा। रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस और हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी सेवाएं शामिल हैं। इन ट्रेनों के रुकने से हजारों यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों या अन्य साधनों पर निर्भर रहना होगा।


रद्द ट्रेनों के अलावा रेलवे ने 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी कम कर दी है। इनमें ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस, अजमेर–सीलदह एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र–लखनऊ एक्सप्रेस, भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस और कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं। फ्रीक्वेंसी में कमी का मतलब है कि ये ट्रेनें रोजाना या तय दिनों पर नहीं चलेंगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा पहले से प्लान करनी होगी।


रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सर्दियों में घने कोहरे के दौरान कई ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं। ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का अपडेटेड टाइमटेबल जरूर चेक करना चाहिए। रेलवे ने NTES ऐप, 139 सेवा और IRCTC पोर्टल पर लगातार अपडेट उपलब्ध कराने की बात कही है।


सर्दियों में ट्रेन संचालन रेलवे के लिए हर साल सबसे बड़ी चुनौती होती है। लो विजिबिलिटी के कारण सिग्नल देखना मुश्किल होता है, ट्रेनों की स्पीड कम करनी पड़ती है और कई बार स्थानीय परिचालन को रोका भी जाता है। रेलवे का कहना है कि कोहरे के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और पीक विंटर में ट्रेनों को रद्द करना सुरक्षा के लिहाज से सबसे उपयुक्त विकल्प है। इस बार रेलवे ने पहले से तैयारी कर यात्रियों को समय रहते जानकारी देने का काम किया ताकि उन्हें वैकल्पिक विकल्प चुनने में सुविधा मिल सके।