ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

GTSE (गोल टैलेंट सर्च एग्जाम) का हुआ औपचारिक शुभारंभ -प्रतियोगी जागरूकता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

पटना स्थित गोल इंस्टीट्यूट ने GTSE 2025 स्कॉलरशिप परीक्षा की शुरुआत की है। यह परीक्षा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सफल छात्रों को पुरस्कार, छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र मिलेंगे।

Bihar

28-Jul-2025 04:47 PM

By First Bihar

PATNA: प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर ही जागरूक करने के उद्देश्य से गोल इंस्टीट्यूट ने आज अपने प्रतिष्ठित टैलेंट हंट कार्यक्रम GTSE (गोल टैलेंट सर्च एग्जाम) के नए सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया। पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित गोल बिल्डिंग परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस स्कॉलरशिप परीक्षा की विस्तृत जानकारी साझा की गई। 


गोल इंस्टीट्यूट ने आज बुद्धा कॉलोनी, पटना स्थित गोल बिल्डिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर GTSE (गोल टैलेंट सर्च एग्जाम) के नए सत्र की औपचारिक घोषणा की। यह परीक्षा इंस्टीट्यूट की कंपनी सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य कक्षा 6ठीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों में प्रारंभिक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जागरूकता पैदा करना है। 


इस अवसर पर गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विपिन सिंह ने बताया कि, "आज के छात्र स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह भी जानना चाहिए कि आगे चलकर उन्हें मेडिकल इंजीनियरिंग, सिविल सेवा जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करना होगा। GTSE का उद्देश्य छात्रों को प्रारंभ से ही प्रतिस्पधों की प्रकृति, तैयारी की सही दिशा और मानसिकता को समझाने का है। इस परीक्षा से वे सास्तविक प्रतियोगी परीक्षा के अनुभव को महसूस करेंगे। GTSE विज्ञान में रुचि रखने वाले कक्षा 6ठीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित एवं रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।


गोल इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक रंजय सिंह ने बताया कि, "GTSE में भाग लेने वाले छात्रों को लैपटॉप, साइकिल, घड़ी, बैग जैसे आकर्षक इनामों के साथ-साथ मेडल और प्रमाणपत्र भी मिलेंगे। इसके अलावा, गोल के विभिन्न कोर्सेज में छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो चरणों में होगी प्रारंभिक एवं मुख्य। प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न स्कूलों में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 100 का रजिस्टेशन शुल्क निर्धारित किया गया है।


रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रमुख आनंद वत्स ने बताया कि यह स्कॉलरशिप परीक्षा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। प्रेस वार्ता में गोल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे अकादमिक प्रमुख गौरव सिंह एवं मार्केटिंग प्रमुख शिदेश्वर सिंह की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। GTSE पिछले 27 वर्षों में हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को आकार दे चुका है, जिन्होंते आगे चलकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा सहित अनेक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।