पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा
11-Feb-2025 02:50 PM
By Viveka Nand
Expressway In Bihar: बिहार में 10 नए एक्सप्रेसवे-हाईवे प्रस्तावित हैं. इन राजमार्गों के बनने से राज्य में यातायात बेहतर होगा, साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इन 10 एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1 लाख 43 हजार करोड़ रु खर्च होंगे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार पड़ोसी राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से बेहतर तरीके से जुड़ेगा.
सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक बनेगी. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे हो. जिसकी लंबाई 520 किलोमीटर की होगी. इस परियोजना की लागत 25,000 करोड़ रुपये की होगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार के कई जिलों को जोड़ेगा, जिससे राज्य के अंदरूनी इलाकों का विकास होगा.
रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे...
यह राजमार्ग बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक बनेगा. यह एक्सप्रेसवे भी 6 लेन का होगा. 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 692 किमी होगी. यह सड़क रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगी.
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे..
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे 612 किमी का होगा. इसके निर्माण से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा सुगम हो जाएगी. इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. 612 किलोमीटर में बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा .इसकी लागत करीब 30 हजार करोड़ रुपये है. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 4 जिलों से होकर गुजरेगा.
पटना से आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे
पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 4,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 118 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के निर्माण से पटना और सासाराम के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
पटना से बेतिया एक्सप्रेसवे
यह सड़क 4 लेन की होगी. पटना-बेतिया एक्सप्रेसवे का निर्माण 6,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके निर्माण से पटना और बेतिया के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
बाकरपुर से डुमरिया एक्सप्रेस वे
बाकरपुर-डुमरिया घाट एक्सप्रेस-वे 92 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण के बाद पटना, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली जिलों से बेहतर कनेक्टिविटी होगी.
राजधानी पटना का रिंग रोड
पटना शहर के अंदर यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के चारों ओ रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है. 6 लेन वाली इस सड़क की लंबाई करीब 100 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 11000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे का निर्माण
मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे 125 किलोमीटर का होगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 8000 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके निर्माण से बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल तक यात्रा सुगम हो जाएगी.
आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे..
यह एक्सप्रेसवे 198 किलोमीटर लंबा होगा. 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा. आमस से दरभंगा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेस-वे
पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेस-वे करीब 181 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे