जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
21-Aug-2025 09:26 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है। जिसे जानकार पहले तो लोग अचंभित हो जाते हैं फिर उन्हें समझ आता है कि यह तो बिहार के लिए आम सी बात है और ऐसा काम तो बिहार में वर्षों से हो रहा है। लेकिन इनमें से कुछ चीज़ें चुनावी महीनों में काफी सुर्खियाँ बटोरती है। इसी कड़ी में अब बिहार में विधायकों की खरीद-फरोश से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसे जानकार आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
दरअसल, नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) चार्जशीट की तैयारी में है। इससे पहले पर्याप्त प्रमाण इकट्ठा करने को लेकर मामले से जुड़े सभी आरोपितों और प्रभावितों से पूछताछ कर उनके बयान को कलमबंद किया जा रहा है। इनके करीबियों जैसे बॉडीगार्ड, पर्सनल असिस्टेंट (पीए), ड्राइवर आदि को भी नोटिस देकर बुलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसको लेकर बीते शाम में ईओयू मुख्यालय में प्राथमिकी के मुख्य आरोपित वैशाली के ई. सुनील से दूसरी बार करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। उनके साथ ही मनेर के मोनू कुमार ने भी ईओयू कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया। मोनू के नाम पर रांची में होटल बुक कराये जाने का आरोप है, जिनमें प्रभावित विधायक को ठहराया गया था।
जानकारी हो कि इसको लेकर पटना के कोतवाली थाने में दर्ज मामले में ई. सुनील को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। ईओयू इस मामले में उनसे पहले भी पूछताछ कर चुकी है। उनके बाद पूर्व मंत्री बीमा भारती, परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं। इसके बाद अब इस मामले में चार्जशीट की तैयारी चल रही है।
इधर,अब इस मामले को लेकर ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि मामले में अलग-अलग लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद चार्जशीट दायर की जायेगी। विरोधाभास बयान मिलने पर उनका स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।