ब्रेकिंग न्यूज़

Ganesh Chaturthi 2025: इन महाराष्ट्रीयन व्यंजनों से बेहद प्रसन्न होते है भगवान गणेश; बाप्पा के भोग में जरुर करें शामिल EOU RAID : सुबह -सुबह भागलपुर में EOU की रेड, इलाके में मचा हडकंप Security Breach In Parliament : संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चुक, दीवार खुदकर अंदर पहुंचा शख्स RAHUL GANDHI : ECI की रिपोर्ट ने खोल दी राहुल के यात्रा का पोल, अब जनता के बीच उठने लगा यह सवाल UPI 3.0: इस दिन लॉन्च होगा UPI 3.0, बदल जाएंगे पेमेंट के नियम; जानिए ...क्या होंगे नए बदलाव? Bihar Transport News: भोजपुर ट्रांसपोर्ट रिश्वतखोरी: ..तो जांच टीम ने डीटीओ-एमवीआई को बचाया..बिना पूछताछ बनाई मनमाफिक रिपोर्ट ? सिपाही ने डीएम से लगाई गुहार..नई टीम करे जांच Jaswinder Bhalla: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन और एक्टर, 65 की उम्र में ली अंतिम सांसे एशिया कप से पहले उम्दा फॉर्म में Rinku Singh, महज 48 गेंद में शतक जड़ साफ़ की अपनी मंशा Bihar News: डबल मर्डर से दहला बिहार, 2 अपराधियों की गोली मारकर हत्या Bihar News: कोर्ट में कैदी ने हथकड़ी खोलकर दिया चकमा, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

Bihar News: 5 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू, सभी को भेजा गया नोटिस

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा आयोग के निर्देश पर 5 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस तामिल कराने का निर्देश दिया गया है। ये नोटिस भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन विभाग बिहार द्वारा जारी किए गए हैं।

Bihar

20-Aug-2025 06:15 PM

By First Bihar

PATNA: भारत निर्वाचन आयोग ने उन पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो वर्ष 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में सक्रिय नहीं रहे हैं और जिनका कोई भौतिक कार्यालय देशभर में मौजूद नहीं पाया गया है। इस संबंध में आयोग ने सभी संबंधित राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश दिया हैं। आयोग की इस प्रक्रिया के तहत संबंधित दलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर दिया जाएगा और सभी तथ्यों की जांच के बाद ही डीलिस्टिंग का अंतिम फैसला लिया जाएगा।


1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वैसे पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (Registered Unrecognized Political Parties: RUPPs) को डीलिस्ट करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है और जिनके कार्यालय देशभर में कहीं भी भौतिक रूप से नहीं पाए गए हैं।

2. इस क्रम में आयोग द्वारा संबंधित राजनैतिक दल से कारण-पृच्छा कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया है।


3. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा आयोग के इस निदेश के आलोक में पटना जिलान्तर्गत 05 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन विभाग, बिहार द्वारा निर्गत नोटिस तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पत्र का विधिवत ढंग से तामिला कराने तथा 24 घंटा के अंदर प्रतिवेदन देने का निदेश अधिकारियों को दिया गया है। यदि किसी कारण से नोटिस का तामिला नहीं होता है तो इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया है।


4. RUPPs का नाम, Registered Address तथा नोटिस तामिला कराने हेतु प्राधिकृत पदाधिकारी का विवरण निम्नवत है:

* Bhartiya Yuva Janshakti Party-    Rozy Anima XTTI,Near Akhand Jyoti Hospital, Digha, Patna, Bihar-800011 -कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्रा अंचल, नगर निगम, पटना।

 * Ekta Vikas Mahasabha Party-Sinha Sadan, L.C.T. Ghat, East Mainpura, Thana-Pataliputra Colony, Post- G.P.O., Sadar- Patna, District- Patna, Bihar- 800001 -कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्रा अंचल, नगर निगम, पटना।

* Garib Janta Dal (Secular)- Mitra Mandal Colony, Ward No. 11, Located Holding No. 470, Saket Vihar, Anisabad, Patna-2,Bihar-कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, नगर निगम, पटना।

* Rastriya Sadabahar Party-72, Tulsi Mandi, Hotel Maharani, Maharani Chowk, Post-Gulzarbagh, Thana-Aalamganj, Patna City, District- Patna, Bihar-800007-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सिटी।

* Young India Party-Circle No,28, Holding No. 128/113, Arya Kumar Road, Machhuatoli, P.S.-Kadamkuan, District-Patna, Bihar- 800004-कार्यपालक पदाधिकारी, बांकीपुर अंचल, नगर निगम, पटना।


5. विदित हो कि यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को अनुचित रूप से डीलिस्ट न किया जाए, भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ऐसे दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इन दलों को सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही लिया जाएगा।

6. देश में राष्ट्रीय/राज्य/गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का पंजीकरण, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29A के तहत किया जाता है।

7. यह संपूर्ण प्रक्रिया उन राजनीतिक दलों की पहचान और डीलिस्टिंग के उद्देश्य से की जा रही है, जिन्होंने 2019 के बाद लोकसभा, राज्य विधानसभा या उपचुनावों में भाग नहीं लिया है और जिनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं पाया गया।