BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
08-Aug-2025 07:05 PM
By First Bihar
PATNA: भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। जहानाबाद के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। इनके खिलाफ 7 अगस्त को कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया गया। संजीव कुमार के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया। संजीव कुमार पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की।
जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य श्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है। इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संजीव कुमार के खिलाफ माननीय निगरानी न्यायालय के तलाशी वारंट के आधार पर अभियुक्त के खगड़िया, जहानाबाद एवं पटना स्थित आवास और कार्यालय में तलाशी की गयी।
बता दें कि संजीव कुमार 1994 में सरकारी सेवा में आए थे। संजीव कुमार का सेवाकाल में कुल संभावित आय 3,43,14,000/- रू०, कुल व्यय-1,89,10,048/- रू०, संभावित बचत 1,54,03,952/- रू०, कुल चल एवं अचल सम्पत्ति - 3,06,46,521/- रू० पाया गया। संजीव कुमार के विरुद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (D.A.) कुल 1,52,42,569 /- रू० पाया गया है। आज हुई तलाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना रामनगरी में चार मंजिला मकान, खगड़िया में बहुमंजिला अस्पताल एवं पत्नी के नाम से 10 ट्रक का भी पता चला है तथा पत्नी के नाम से पटना के आई०सी०आई०सी०आई० बैंक में एक Current Account का पता चला है, जिससे प्रथम सूचना प्रतिवेदन में लगाये गये आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में लगभग दुगुना बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिनपर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
पटना में अभियुक्त के आवास की तलाशी के दौरान यह पता चला कि अभियुक्त ने 23,50,000/- की कीमत में बेगूसराय में चार विभिन्न स्थानों पर कृषि योग्य जमीन में निवेश किया है। 20 लाख की लागत से एक प्लॉट का क्रय खगड़िया में किया गया है। एक भूखण्ड का क्रय लगभग 11 लाख की लागत में समस्तीपुर में भी किया गया है। अभियुक्त के पास एक महिन्द्रा SUV गाड़ी एवं एक मोटर साईकिल की भी बरामदगी की गई है। खगड़िया में तलाशी के दौरान अभियुक्त के पत्नी के नाम से 10 ट्रक होने के भी प्रमाण मिला है, जिसका क्रय मूल्य 03 करोड़ रूपया है। इसके अतिरिक्त अपने और पत्नी के नाम से SBI, PNB, Bank of India & IDBI में भी कई खाता का पता चला है, जिसपर विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। साथ ही तलाशी के क्रम में 38 लाख मूल्य के जेवरात भी पाया गया है। जहानाबाद में सरकारी निवास से अभियुक्त के पास से कुछ और भी आपतिजनक दस्तावेज मिले है, जिससे की ट्रक में आपूर्ति किये जाने वाले ईंधन का पता चलता है।
खगड़िया में पदस्थापन के दौरान भू-माफियाओं से सांठ गांठ कर अभियुक्त द्वारा भूखण्ड में लाखों रूपये का निवेश किया गया है। अभियुक्त के पास से बरामद अकूत सम्पत्ति को भविष्य में राज्यसात् करने हेतु सक्षम न्यायालय में आवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा। प्राथमिकी के आँकड़ों से काफी अधिक चल-अचल सम्पत्ति अभियुक्त के आवासीय परिसर में तलाशी एवं छापेमारी के क्रम में प्राप्त हुआ है।