ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में बिहार में गुड़ उद्योग को बढ़ावा: सरकार दे रही 1 करोड़ तक का अनुदान, 25 नवंबर तक करें आवेदन Bihar News : दो दशक बाद CM नीतीश के हाथ से निकला 'गृह विभाग', भाजपा के 'सम्राट' करेंगे क्राइम-कंट्रोल...स्थापित करेंगे कानून का राज 5 में से सिर्फ 3 टिकट ही कंफर्म हो तो बाकी सदस्य कैसे करेंगे यात्रा? जानिये रेलवे के नए नियम मैं फिर से जी गया: बेटे को मंत्री बनाने को लेकर उठे सवाल पर बोले कुशवाहा, दीपक उम्मीदों पर खरा उतरेगा

BSEB 12th Result 2025: मधुबनी की सृष्टि और भोजपुर की अंशु ने कर दिया कमाल, घर में खुशी का माहौल

बेटी की सफलता से माता-पिता काफी खुश हैं। घर में खुशी का माहौल है। जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई तब वो घर पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

BIHAR

25-Mar-2025 03:44 PM

By First Bihar

BSEB 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे जारी किया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद थे। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में इस बार साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 89.50% रहा है. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.75% और कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।


बिहार के मधुबनी की रहने वाली सृष्टि और भोजपुर की अंशु ने अपने-अपने जिले का नाम रोशन किया है। इंटर कॉमर्स में मधुबनी की थर्ड टॉपर बनीं सृष्टि कुमारी आरके कॉलेज की छात्रा है। सृष्टि का कुल अंक 471 और 94.2% पाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।  बेटी की इस सफलता से पिता शिशिर कुमार पंजियार काफी खुश हैं।


सृष्टि के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि सृष्टि काफी मेहनती है और पढ़ने लिखने का शौक रखती हैं। कॉलेज के साथ-साथ एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाती थी। उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज उसने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। कॉमर्स में थर्ड रैंक मिलने के बाद वो अब सीए की पढ़ाई करना चाहती है।


सभी का आशीर्वाद बना रहा तो निश्चित ही एक बार फिर वो सफलता हासिल करेगी। सृष्टि के पिता शिशिर पंजियार पेशे से व्यवसायी हैं और मधुबनी के सुभाष चौक वार्ड 25 के रहने वाले हैं। जब परिवार वालों और पड़ोसियों को इस बात की जानकारी हुई तो वो सृष्टि को बधाई देने उसके घर पहुंचने लगे। सृष्टि के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।


वही इंटर कॉमर्स में ही भोजपुर की बेटी अंशु कुमारी ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। अखिलेश कुमार की बेटी अंशु कुमारी एच.डी.जैन कॉलेज आरा, भोजपुर की छात्रा हैं। अंशु ने इंटर कॉमर्स में कुल 469 अंक और 93.8% पाकर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। अंशु की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। अंशु मूल रूप से भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र स्थित दीघा गांव की रहने वाली है। जो फिलहाल बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड में सपरिवार रह रही हैं। 


अंशु के बारे में जब आस-पास और परिवार के लोगों को पता चला कि उसने बिहार में 5 वां रैंक हासिल कर इंटर कॉमर्स टॉपर बनी है. तब उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। घर पर आए लोगों ने माता-पिता को अंशु की इस सफलता की बधाई दी। अंशु के घर में खुशी का माहौल है। अंशु के माता-पिता भी काफी खुश हैं उन्होंने अपने हाथ से बेटी को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।