ब्रेकिंग न्यूज़

Parenting Tips : अपने बच्चों को बुद्धिमान और मेहनती बनाएं इन तरीकों से, हर क्षेत्र में सफलता चूमेगी उनके कदम Bihar News : सुबह-सुबह मर्डर, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या ; परिजनों में मातम का माहौल EID 2025 : पटना में इस समय पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, गांधी मैदान में इस गेट से मिलेगी एंट्री मधुबनी में 8 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेतिया में जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला के पैर में लगी गोली MUNGER: पुलिस पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम सरकारी शिक्षक की हत्या का सहरसा पुलिस ने खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार 50 साल की महिला ने ईद से पहले 14वें बच्चे को दिया जन्म, सबसे बड़ा बेटा 22 साल का Dream 11 CEO करोड़ों जितने वाले को मंच देने वाले हर्ष जैन की डिग्रियां और सफलता की कहानी !

BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट का रिजल्ट, 86.5 फीसदी परीक्षार्थी सफल; बेतिया की प्रिया जायसवाल बनीं साइंस टॉपर

BSEB 12th Result 2025

25-Mar-2025 01:29 PM

By FIRST BIHAR

BSEB 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।  इंटर की परीक्षा में कुल 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पश्चिम चंपारण की बेतिया की रहने वाली प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैं।


दरअसल, इंटर की परीक्षा में में 86.5 फीसद छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल साइंस में बिहार टॉपर बनी हैं। प्रिया संतोष जायसवाल की बेटी हैं। प्रिया ने कुल 484 अंक यानी 96.8 प्रतिशत नंबर हासिल किया है।


वहीं इंटर कॉमर्स में वैशाली स्थित जेएल कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा रौशनी कुमारी टॉपर बनीं हैं। उन्होंने 95 प्रतिशत यानी 475 अंक हासिल किया है। रौशनी कुमारी वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार की बेटी हैं। वहीं 94.6 फीसद यानी 473 अंक हासिल कर अंकिता कुमारी आर्ट्स टॉपर बनी हैं। अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा है और अनिल कुमार शर्मा की बेटी हैं।


बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 11,07,213 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। 


परीक्षा में 1,72,869 स्टूडेंट असफल यानी फेल हो गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साइंस में 89.50 प्रतिश, कॉमर्स में 94.77 प्रतिशत और आर्ट्स में 82.75 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है।


पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट

* साल 2020 में 24 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.

* साल 2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.

* साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था.

* साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट आया था.

* साल 2024 में 23 मार्च को रिजल्ट जारी हुआ था.


5 सालों में 12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना रहा

* साल 2020 में 80.59% रहा.

* साल 2021 में 78.04% रहा.

* साल 2022 में 80.15% रहा.


बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले छह सालों से इंटरमीडिएट रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना है। इस बार टॉपर्स स्टूडेंट को दोगुना इनाम मिलेगा. फर्स्ट रैंक वाले छात्र को 2 लाख रुपये, लैपटॉप प्रमाण पत्र और मेडल मिलेगा, जबकि पहले एक लाख रुपये दिए जाते थे। इसी तरह सेकेंड रैंक वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, पहले सिर्फ 75000 रुपये मिलते थे। थर्ड रैंक वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, पहले थर्ड रैंक आने पर सिर्फ 50 हजार रुपये मिलते थे. फोर्थ से 10वीं रैंक तक के छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे।