Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
14-Jul-2025 04:40 PM
By First Bihar
MUNGER: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए सिर्फ एक मौसम नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और समर्पण की जीवंत मिसाल होता है। ऐसे ही एक दुर्लभ और अद्वितीय भक्ति के रूप को कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला, जब एक श्रद्धालु ने आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा धाम (देवघर) की कठिन पदयात्रा शुरू की।
दरभंगा से आए महेंद्र प्रजापति और सिवान के राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह यात्रा कोई साधारण संकल्प नहीं, बल्कि बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और ‘हठ योग’ का परिणाम है। महेंद्र प्रजापति ने कहा, “मैंने बाबा भोले से एक मनोकामना की थी। जब वह पूरी हुई, तो मैंने प्रण लिया कि आंखों पर पट्टी बांधकर पैदल बाबा की नगरी जाऊंगा और जल अर्पण करूंगा।”
आंखों पर पट्टी, मन में बस भोले बाबा
महेंद्र प्रजापति की इस यात्रा में न आंखों से रास्ता दिखता है, न ही कोई भौतिक दृश्य। वह केवल अपने साथी श्रद्धालु की मदद से, मन में बस बाबा भोले का नाम लेकर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं आंखों से कुछ नहीं देखना चाहता, क्योंकि मेरे लिए अब सिर्फ बाबा ही सबकुछ हैं। मेरी आंखों में बस वही बसें, यही मेरी कामना है।
मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर जब महेंद्र पट्टी बांधे हुए चलते नजर आए, तो राहगीरों और श्रद्धालुओं ने हैरानी और श्रद्धा से उन्हें देखा। लोग रुक-रुक कर उन्हें प्रणाम करते रहे और कई ने उनकी आस्था को अद्वितीय बताया। हर साल सावन में कांवर यात्रा के दौरान कई रूपों में भक्ति के दर्शन होते हैं, लेकिन यह दृश्य भावनाओं को गहराई से छू लेने वाला था।
हठ योग का अर्थ है–संकल्प, तपस्या और पूरी एकाग्रता से लक्ष्य की ओर बढ़ना। महेंद्र प्रजापति की यह यात्रा इसी संकल्प की मिसाल है। बिना देखे, केवल विश्वास और श्रद्धा के सहारे, वह बाबा के द्वार तक पहुंचने को तैयार हैं। उनका मानना है कि जब भगवान ने उनकी प्रार्थना सुनी, तो अब उन्हें अपनी तरफ से समर्पण की अंतिम सीमा तक जाना होगा। भक्त ने कहा कि "बाबा की आंखों से ही अब दुनिया देखना चाहता हूं"..महेंद्र ने कहा, “जब मैं बाबा के दरबार में जल चढ़ाऊंगा, तब ही पट्टी हटाऊंगा। मैं चाहता हूं कि मेरी आंखें अब सबसे पहले बाबा भोलेनाथ का ही दर्शन करें।”
सावन की इस पवित्र यात्रा में महेंद्र प्रजापति जैसे श्रद्धालु यह साबित करते हैं कि सच्ची आस्था ना तो रास्ता देखती है, ना मंज़िल पूछती है, वह बस दिल से निकलती है और भगवान तक पहुंच जाती है। उनकी यह यात्रा हज़ारों कांवरियों के लिए प्रेरणा बन रही है और यह संदेश दे रही है कि भक्ति जब संकल्प बन जाए, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
महेंद्र प्रजापति और राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह यात्रा उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी भक्ति और अर्जी के पूरे होने पर प्रारंभ की है। महेंद्र प्रजापति ने कहा कि मैंने बाबा भोलेनाथ से एक मनोकामना के लिए अर्जी लगाई थी। जब मेरी अर्जी पूरी हो गई, तब मैंने प्रण लिया कि मैं आंखों पर पट्टी बांधकर डाक बम लेकर बाबा के दर्शन करने निकलूंगा।उन्होंने इसे भगवान भोले के प्रति "हठ योग" बताया और कहा कि इस रूप में भक्ति करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। आंखों पर पट्टी बांधकर यात्रा करना आसान नहीं, लेकिन उन्होंने संकल्प लिया है कि बिना देखे, सिर्फ मन में बाबा का नाम लेकर, अपने सहयोगी के साथ वह जल चढ़ाने बाबा धाम जा रहे है। उनके इस समर्पण को देखकर अन्य श्रद्धालु भी अचंभित हो जा रहे हैं।