ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

वर्दी में सिपाही से ठुमका लगवाने वाले तेजप्रताप को BJP और JDU ने घेरा, कहा..आपके माता-पिता का जंगलराज नहीं है

ऐ सिपाही ए दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना होगा..नहीं ठुमका लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे..बुरा ना मानों होली है.. सुरक्षा में तैनात सिपाही को तेजप्रताप ने रंगोत्सव के दौरान यह आदेश दिया। इसे लेकर BJP और JDU लालू के लाल पर हमलावर हो गयी।

BIHAR POLICE

15-Mar-2025 03:53 PM

PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। सरकारी सुरक्षा कर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाने को लेकर बीजेपी ने तेजप्रताप यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब इनके माता-पिता का राज था तब ये लोग इसी तरह का काम सुरक्षा कर्मियों से करवाते थे। 


बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने सरकारी सुरक्षाकर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाया। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा, 'जब बिहार में इनके माता-पिता का कुशासन था, जब जंगलराज था, तब भी यह लोग सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह के काम करवाते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल राजद की संस्कृति के अनुरूप काम किया है। जब उनके माता-पिता जी का कुशासन बिहार में होता था। यह सब काम जंगल राज में होता था तब सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह का काम ये लोग करवाते थे। सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे और ठुमका लगवाते थे। 


अफसरों से खैनी लगवाते थे लेकिन तेजप्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है। यह सुशासन की सरकार ही। भाजपा और नीतीश की सरकार है। अगर विधायक सुरक्षा कर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से अप्रेजल करना चाहिए शायद इन्हें सुरक्षा कर्मी की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव एक बात याद रखे ऐसा हालात रहा तो राजद मुख्य अपोजीशन दल भी नहीं रह पाएगा और आप नेता विरोधी दल भी नहीं रह पाएंगे। 


वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी तेजप्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगल राज का दौरा खत्म हो गया है लेकिन लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतें देखिए।एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं। बिहार अब बदल चुका है तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो एक बात समझना होगा कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है। 




ote>