ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

वर्दी में सिपाही से ठुमका लगवाने वाले तेजप्रताप को BJP और JDU ने घेरा, कहा..आपके माता-पिता का जंगलराज नहीं है

ऐ सिपाही ए दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना होगा..नहीं ठुमका लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे..बुरा ना मानों होली है.. सुरक्षा में तैनात सिपाही को तेजप्रताप ने रंगोत्सव के दौरान यह आदेश दिया। इसे लेकर BJP और JDU लालू के लाल पर हमलावर हो गयी।

BIHAR POLICE

15-Mar-2025 03:53 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। सरकारी सुरक्षा कर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाने को लेकर बीजेपी ने तेजप्रताप यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब इनके माता-पिता का राज था तब ये लोग इसी तरह का काम सुरक्षा कर्मियों से करवाते थे। 


बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने सरकारी सुरक्षाकर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाया। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा, 'जब बिहार में इनके माता-पिता का कुशासन था, जब जंगलराज था, तब भी यह लोग सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह के काम करवाते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल राजद की संस्कृति के अनुरूप काम किया है। जब उनके माता-पिता जी का कुशासन बिहार में होता था। यह सब काम जंगल राज में होता था तब सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह का काम ये लोग करवाते थे। सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे और ठुमका लगवाते थे। 


अफसरों से खैनी लगवाते थे लेकिन तेजप्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है। यह सुशासन की सरकार ही। भाजपा और नीतीश की सरकार है। अगर विधायक सुरक्षा कर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से अप्रेजल करना चाहिए शायद इन्हें सुरक्षा कर्मी की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव एक बात याद रखे ऐसा हालात रहा तो राजद मुख्य अपोजीशन दल भी नहीं रह पाएगा और आप नेता विरोधी दल भी नहीं रह पाएंगे। 


वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी तेजप्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगल राज का दौरा खत्म हो गया है लेकिन लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतें देखिए।एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं। बिहार अब बदल चुका है तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो एक बात समझना होगा कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है। 




ote>