ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बिहटा में प्रशासन की गाड़ी ने बच्चे को कुचला, दोनों पैर फ्रैक्चर, CCTV फुटेज आया सामने

पटना के बिहटा में प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो ने खेल रहे बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।

Bihar

18-Aug-2025 10:49 PM

By First Bihar

PATNA: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जो दिल को दहला देने वाली घटना है। प्रशासन लिखी तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने गली में खेल रहे एक 8 साल के मासूम बच्चे अंशु कुमार को कुचल डाला। इस दुर्घटना में बच्चे के दोनों पैर टूट गए। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


सीसीटीवी में कैद हुई घटना की तस्वीर

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रशासन लिखा बोर्ड लगी स्कॉर्पियो (नंबर: BR01PM/8846) तेज़ रफ्तार से गली में घुसी और सीधे अंशु को कुचलते हुए निकल गई। प्रशासन लिखी गाड़ी को गांव का स्थानीय युवक चला रहा था। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था वो काफी नशे में था। नशे में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल बच्चे के पिता बिंदु राय ने बताया कि स्कॉर्पियो गांव के ही रंचो कुमार चला रहे थे, जो महेश महतो के पुत्र हैं। उनका दावा है कि चालक नशे में था और घटना के बाद जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।


प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी चलाता है आरोपी


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक पटना में किसी प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी चलाने का काम करता है, और गाड़ी पर 'प्रशासन' लिखा बोर्ड उसी वजह से लगा हुआ था। 


थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 


हादसे के दो दिन बाद, सोमवार शाम को अंशु के पिता ने बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, हमें इस घटना की शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बच्चे को रौंदने वाला आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।