बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
01-Aug-2025 07:19 AM
By First Bihar
Patna News: पटना जिले के बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इस परियोजना को प्राथमिकता दे रही है। AAI की ओर से प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए 460 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। अनुमान है कि मार्च 2027 से यहां से घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
बिहटा एयरपोर्ट को बड़े विमान जैसे कि एयरबस A321, ए320 और बोइंग 737-800 की उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए रनवे को मौजूदा 2499 मीटर से बढ़ाकर 3658 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा। यह विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा, जिससे जंबो जेट विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ संभव हो सकेगा।
पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने और शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण संरक्षा संबंधी कई चुनौतियां बनी हुई हैं। नए टर्मिनल भवन के संचालन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति नहीं मिल पाई है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA द्वारा सुरक्षा के सख्त मानकों को लागू किया गया है, जिससे नए हवाई अड्डों की जरूरत और भी जरूरी हो गई है।
बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में यात्री टर्मिनल भवन, सर्विस ब्लॉक, फायर स्टेशन और एप्रॉन का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। वहीं, दूसरे चरण में मल्टी लेवल कार पार्किंग, स्टाफ कॉलोनी, रनवे विस्तार, टैक्सीवे और अन्य सहायक ढांचे शामिल हैं। इसके लिए AAI ने टेंडर जारी कर दिया है और अनुमानित लागत 1453 करोड़ रुपये है।
बिहटा एयरपोर्ट का रनवे पहले से ही वायुसेना के उपयोग में रहा है। नागरिक उड़ानें शुरू होने के बाद भी रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर वायुसेना का नियंत्रण रहेगा। यह देश की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पटना एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 65,000 वर्ग मीटर है, जबकि बिहटा एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 68,000 वर्ग मीटर होगा। इससे यह स्पष्ट है कि बिहटा एयरपोर्ट अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस और भविष्य की जरूरतों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की संभावना भी तलाशी जा रही है। मेट्रो और रोड कनेक्टिविटी को भी एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे पटना और आसपास के जिलों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। संभावित तौर पर बिहटा एयरपोर्ट ईस्टर्न इंडिया का एक प्रमुख एविएशन हब बन सकता है।