ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट: 48 घंटे में किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

Bihar Voter List 2025: बिहार में 1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची पर 48 घंटे के भीतर किसी भी राजनीतिक दल ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। जबकि महागठबंधन के दल लगातार एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

Bihar Voter List 2025

03-Aug-2025 06:51 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Voter List 2025: बिहार में 1 अगस्त को जारी हुई प्रारूप मतदाता सूची को लेकर 48 घंटे के भीतर किसी भी राजनीतिक दल की ओर से निर्वाचन आयोग को कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को साझा की। आयोग के अनुसार, आंकड़े 1 अगस्त दोपहर 3 बजे से 3 अगस्त दोपहर 3 बजे तक के हैं।


दरअसल, राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद यह ड्राफ्ट सूची आम लोगों के लिए जारी की गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बीएलए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे, लेकिन किसी भी पार्टी ने औपचारिक रूप से सूची को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई।


बीएलए की संख्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे रही, जिसके 53,338 बीएलए कार्य में लगे थे। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के 47,506, जनता दल यूनाइटेड के 36,550, कांग्रेस के 17,549, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1,210, राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के 1,913, और भाकपा (माले) के 1,496 बीएलए सूची में दर्ज हैं।


इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के 74, आम आदमी पार्टी के 1, भाकपा (मार्क्सवादी) के 899, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 7 और रालोसपा के 250 बीएलए ने भी प्रक्रिया में भाग लिया। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि अब तक आम नागरिकों की ओर से कुल 941 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जबकि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं से 4,374 फॉर्म प्राप्त किए गए हैं।


बता दें कि महागठबंधन के घटक दल लगातार एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। बावजूद इसके, ड्राफ्ट सूची जारी होने के दो दिन बाद तक किसी भी दल ने आधिकारिक आपत्ति दाखिल नहीं की है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि यदि उन्हें सूची में कोई त्रुटि या अनियमितता दिखती है तो वे समय रहते उचित आपत्ति दर्ज कराएं।