ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Bihar Voter List 2025: चुनाव आयोग के सर्वे में 52 लाख वोटर गायब पाये गये, 21 लाख वोटरों ने अब तक जमा नहीं किया फार्म

बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। चुनाव आयोग के सर्वे में 52 लाख वोटर गायब मिले, जिनमें मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं। साथ ही 21 लाख लोगों ने अब तक अपना फॉर्म जमा नहीं किया है।

Bihar

22-Jul-2025 09:03 PM

By First Bihar

PATNA: विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बीच बिहार में वोटर लिस्ट को अपडेट करने के दौरान कई अहम बातें सामने आयी हैं. चुनाव आयोग के सर्वेक्षण में करीब 52 लाख वोटर गायब पाये गये हैं. वहीं, 21 लाख से ज्यादा वोटर्स ने फार्म नहीं जमा किया है. ऐसे में वोटर लिस्ट से लाखों लोगों का नाम हट सकता है. हालांकि चुनाव आयोग ने फार्म जमा करने से लेकर वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए लोगों को अभी और समय दे रखा है. 


18 लाख मृत, 26 लाख स्थानांतरित और 7 लाख डुप्लीकेट वोटर

चुनाव आयोग की ओऱ से दी गयी जानकारी के मुताबिक बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2025 अभियान के तहत मतदाता सूची की ठीक करने की प्रक्रिया में अब तक कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। मतदाता सूची की शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि—


    18,66,869 मतदाता ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है.

    26,01,031 मतदाता स्थायी रूप से अन्य विधानसभा क्षेत्रों में स्थानांतरित हो चुके हैं.

    7,50,742 मतदाताओं ने दो या दो से अधिक स्थानों पर नामांकन करवा रखा है.


इसका मतलब है कि करीब 51 लाख वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से कटने वाला है. हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची को ठीक करने के उद्देश्य से यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं कि सभी सही वोटर को  1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जा सके.


चुनाव आय़ोग ने कहा है कि इस काम में 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नियुक्त लगभग 1 लाख BLO, 4 लाख वालंटियर्स और 1.5 लाख BLA, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की निगरानी में, उन मतदाताओं की पहचान करने में जुटे हैं जिन्होंने अभी तक अपना गणना फॉर्म (Enrollment Form) जमा नहीं किया है या जो अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए हैं.


राजनीतिक दलों को साझा की गई सूची

चुनाव आयोग की ओऱ से जानकारी दी गयी है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और BLO द्वारा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की गई हैं। इन बैठकों में 21 लाख 36 हजार मतदाताओं की सूची साझा की गई है जिनके फॉर्म अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. वैसे 52 लाख 30 हजार मतदाताओं की सूची भी साझा की गई है जिनके बारे में या तो मृत्यु हो जाने, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो जाने या एक से अधिक स्थानों पर नामांकन होने की सूचना मिली है.


आम लोग 1 अगस्त से कर सकेंगे सुधार

SIR आदेश दिनांक 24 जून 2025 के अनुसार, 1 अगस्त को वोटरों की ड्राफ्ट सूची तैयार होने के बाद से 1 सितंबर 2025 तक कोई भी व्यक्ति ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है. चुनाव आयोग ने कहा है कि ये प्रक्रिया पारदर्शिता और भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


बिहार में वोटरों की संख्या को लेकर आय़ोग के आंकड़े

24 जून 2025 तक बिहार में वोटरों को लेकर चुनाव आयोग ने ये आंकड़े दिये हैं. 

कुल निर्वाचक: 7,89,69,844

प्राप्त गणना फॉर्म: 7,16,04,102 (90.67%)

डिजिटाइज किए गए फॉर्म: 7,13,65,460 (90.37%)

अब तक अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए निर्वाचक: 52,30,126 (6.62%)

मृत: 18,66,869 (2.36%)

स्थानांतरित: 26,01,031 (3.29%)

एक से अधिक स्थानों पर नामांकन: 7,50,742 (0.95%)

पता नहीं चल सका: 11,484 (0.01%)

कुल सम्मिलित निर्वाचक (प्राप्त + पुष्टि): 7,68,34,228 (97.30%)

शेष गणना फॉर्म (अभी प्राप्त नहीं): 21,35,616 (2.70%)