ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

बिहार में बनेंगी 3 नई सड़के, राज्य सरकार ने दी मंजूरी, जानिये कहां बनेगा रोड?

सम्राट चौधरी ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन बेहद सरल होगा, जिससे कृषि, व्यापार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं बिहार की आधारभूत संरचना को और अधिक सशक्त बनाएंगी।

Bihar

23-Jul-2025 09:05 PM

By First Bihar

BIHAR: बिहार में 3 नई सड़के बनेगी। राज्य सरकार ने खगड़िया-मोतिहारी की 3 सड़क परियोजनाओं के लिए 66.02 करोड़ की स्वीकृति दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खगड़िया में “बखरी पीडब्ल्यूडी पथ खरगी तिरासी घाट से तिरासी टोला” योजना के अंतर्गत  0.797 कि.मी.लंबी सड़क चौड़ी होगी। 222.75 मीटर लंबे ब्रिज के निर्माण एवं अनुरक्षण के लिए ₹17.64 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। वही मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ” के 28वें से 30वें कि.मी. तक चौड़ीकरण के लिए ₹29.24 करोड़ स्वीकृत किया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की पहल से बिहार की पथ निर्माण योजनाओं को नयी गति मिली है। 


बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि  “बिहार की सड़कों को मजबूत और व्यापक बनाने की नीति के तहत खगड़िया और मोतिहारी जिले की तीन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए कुल 66.02 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गईं है। मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (NDB-BRICS) के अंतर्गत कार्य प्रमण्डल, खगड़िया के अधीन “बखरी पीडब्ल्यूडी पथ खरगी तिरासी घाट से तिरासी टोला” योजना के अंतर्गत कुल 0.797 कि.मी. लंबे पथ एवं 222.75 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज (9x24.75m) के निर्माण तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण हेतु ₹17.64 करोड़ की पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति उपमुख्यमंत्री ने दी है।


उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिला में दो प्रमुख योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इसमें पथ प्रमण्डल ढाका के अंतर्गत “भंडार-भकुरहिया पथ” (0.00 किमी से 6.05 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु ₹19.14 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।  उन्होंने बताया कि “मोतिहारी-तुरकौलिया-गोविन्दगंज पथ” के 28वें से 30वें कि.मी. तक अरेराज बाजार भाग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु ₹29.24 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।उन्होंने कहा कि पथ निर्माण की इन योजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन सरल होगा, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।