बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
06-Aug-2025 06:36 PM
By First Bihar
PATNA: अपराध से अकूत दौलत कमाने वालों की संपत्ति जब्ती शुरू हो गयी है। किशनगंज के तीन, नवादा के नरहट थाना के कुख्यात अपराधी की संपत्ति जब्ती शुरू हुई। संपत्ति जब्त करने के लिए सभी जिलों से चिन्हित 1300 अपराधी चिन्हित किये गये। तीन स्तर पर अपराधियों की संपत्ति का आंकलन करने के बाद 279 प्रस्ताव कोर्ट के पास भेजे गये। कोर्ट के स्तर से अब तक 6 की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस ने अपराध की बदौलत अकूत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कवायद के तहत सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है, जिनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा का रहने वाला मो. कुर्बान शामिल है। इसके अलावा नावाद के नरहट थाना इलाके के कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी गतिविधि विशेष रूप से बालू के अवैध खनन में रही है। इनके अलावा पटना, जहानाबाद से 1-1 और गया, मुजफ्फरपुर से 2-2 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।
1300 अपराधी किए गए चिन्हित
सभी 38 जिलों के 1234 थाना क्षेत्रों से 1300 ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने अपनी काली करतूतों से अवैध संपत्ति जमा कर ली है। इन्हें जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। तीन चरणों एसडीपीओ, एसपी और फिर कोर्ट से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद इन अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त की जाती है। जिला स्तर पर पुष्टि के बाद सभी जिलों में 279 ऐसे अपराधियों की पहचान अंतिम रूप से की गई है, जिनका प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है। अब कोर्ट से अंतिम स्तर की अनुमति मिलने के बाद जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
इन जिलों के इतने अपराधी हुए चिन्हित
अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए सर्वाधिक पटना जिले से 82 अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आया है। इसके बाद गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण के 36, वैशाली से 33, पूर्णिया के 32, सीवान के 27, बक्सर के 24 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। अपराध की बदौलत संपत्ति जमा करे वाले अपराधियों को चिन्हित कर अदालत के आदेश से इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदालत में ऐसे अपराधियों की पूरी अवैध संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत कर आदेश प्राप्त किया जा रहा है। आदेश मिलते ही यह प्रक्रिया की जा रही है। सभी जिलों को इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है। उन्हें ऐसे अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्योरा तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है।