ब्रेकिंग न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

Bihar News: बिहार में बारिश ने जमकर मचाई तबाही, आज इन जिलों की बारी; जारी हुआ अलर्ट

Bihar News: बिहार के 16 जिलों में भारी बारिश से जलजमाव, खगड़िया में 206 मिमी वर्षा। पटना में अगले 24 घंटे गरज के साथ बारिश, किशनगंज में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी..

Bihar News

14-Aug-2025 08:02 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में मानसून की जोरदार सक्रियता ने एक बार फिर कई जिलों में आफत मचा दी है। राजधानी पटना समेत 16 जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और हल्की से भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। खगड़िया जिले में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 206 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसने कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है।


जबकि पटना में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों, खासकर कंकड़बाग, पटना जंक्शन और पटना सिटी में जलजमाव की समस्या देखी गई। बीते 24 घंटों में पटना में 29.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है और अगले 24 घंटों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। किशनगंज, अररिया और सुपौल जैसे उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पटना, गया, भागलपुर और अन्य दक्षिणी जिलों में मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने वज्रपात के खतरे को देखते हुए किसानों और खुले में काम करने वालों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है।


बीते 24 घंटों में खगड़िया के मानसी में 188.6 मिमी, सारण के परसा में 157.4 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 135.2 मिमी और अररिया के रानीगंज में 122.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य क्षेत्रों जैसे पूर्णिया, रोहतास, और बेगूसराय में भी 76-98 मिमी तक वर्षा हुई, जिसने नदियों के जलस्तर को और बढ़ा दिया है। गंगा, कोसी, और बागमती जैसी नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान के करीब हैं, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। किशनगंज में 33 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और 15 अगस्त को गया और पश्चिम चंपारण में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


तापमान की बात करें तो बारिश ने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है। पटना का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। गया में अधिकतम 26.8 डिग्री और भागलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मोतिहारी में सबसे अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।