जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
02-Aug-2025 11:45 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने राज्य के सभी 779 रेलवे स्टेशनों और 23 जंक्शनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने की योजना है। अभी तक बिहार के 44% स्टेशनों पर एटीवीएम लग चुकी हैं और प्राथमिकता के आधार पर भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जा रही है। इससे प्रतिदिन 20 लाख से अधिक यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी और काउंटर पर लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
एटीवीएम मशीनें यात्रियों को त्वरित और सुगम टिकटिंग अनुभव प्रदान करती हैं। ये मशीनें न केवल अनारक्षित टिकट बल्कि प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी सेवाओं के लिए भी उपयोगी हैं। अधिक यात्री संख्या वाले स्टेशनों पर एक से तीन एटीवीएम लगाई जा रही हैं। भागलपुर स्टेशन पर एटीवीएम के कारण टिकट काउंटर पर भीड़ में काफी कमी आई है। यात्री हिंदी या अंग्रेजी में ऑप्शन चुनकर स्मार्ट कार्ड या यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा ग्रामीण और छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में तीन एटीवीएम कार्यरत हैं और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर पांच की जाएगी। पिछले वित्तीय वर्ष में भागलपुर में एटीवीएम से 1.19 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट बिक्री हुई और यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ जमकर उठाया, पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग आठ गुना अधिक यात्री इस इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रत्येक दिन इन मशीनों से 1 से 1.5 लाख रुपये के टिकट बिक रहे हैं। दूसरी ओर कटिहार मंडल के 18 स्टेशनों पर 57 एटीवीएम लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अधिक भीड़ वाले स्टेशनों पर एक से तीन मशीनें लगाई जा रही हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि सभी स्टेशनों को चिह्नित कर एटीवीएम लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग भी हो रही है। रेल मंडल के अधिकारी इसकी प्रगति की रिपोर्ट निरंतर रूप वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे हैं। सोनपुर मंडल में 8 स्टेशनों पर 33 एटीवीएम पहले ही लग चुकी हैं और 63 अन्य मशीनें लगाने की प्रक्रिया जारी है। यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देकर रेलवे के आधुनिकीकरण में भी योगदान देगी।