सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
09-Nov-2025 10:01 AM
By First Bihar
Bihar News: अब पार्सल भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार और धूप में इंतजार करना भूल जाइए। डाक विभाग ने बिहार में अब ‘क्लिक एन बुक’ डिजिटल सेवा शुरू कर दी है। इस सुविधा के बाद घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से एक क्लिक में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पार्सल, पार्सल सब कुछ बुक कर सकते हैं। बुकिंग के कुछ घंटे बाद डाकिया या पिकअप एजेंट आपके दरवाजे पर आकर पार्सल ले जाएगा।
यह सेवा कैसे काम करती है?
- इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाएं।
- गेस्ट लॉगिन या रजिस्टर्ड लॉगिन चुनें।
- मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें।
- भेजने वाले और प्राप्तकर्ता का पता व पार्सल का विवरण भरें।
- वजन और टैरिफ देखकर QR कोड स्कैन कर पेमेंट करें।
- बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।
इस बुकिंग के बाद पिकअप एजेंट DSS मोबाइल ऐप से लिस्ट देखता है। घर से सामान लेता है, वजन चेक करता है। अगर वजन ज्यादा हुआ तो SMS लिंक से अतिरिक्त पेमेंट या कैश लेता है। इस पूरी प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग डैशबोर्ड से की जाती है और इस पर रियल टाइम नजर रहती है।
डाक सेवाओं के निदेशक पवन कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया, “यह डिजिटल भारत की दिशा में बड़ा कदम है। ग्राहक को तेज, पारदर्शी और आधुनिक सेवा मिलेगी। डाक कर्मियों का काम भी अब आसान हो गया है।” अभी बिहार के सभी प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 38 जिलों में यह सेवा शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में गांव-कस्बों में भी यह सेवा पहुंचेगी।
जानकारी के मुताबिक लॉन्च के पहले दिन ही सैकड़ों बुकिंग हुईं हैं। पटना की एक महिला ने इस सेवा के बारे में बात करते हुए बताया, “बेटी को कुछ सामान भेजना था। 10 मिनट में ही बुकिंग हुई और दो घंटे में डाकिया आ गया। लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म हो गई है जिससे खुश हूँ।” जबकि एक व्यापारी ने कहा “हर रोज 5-6 पार्सल भेजता हूं। अब दुकान बंद कर पोस्ट ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा।” डाक विभाग ने हेल्पलाइन 1800-266-6868 और व्हाट्सएप नंबर 9470003300 जारी किया है। कोई दिक्कत हो तो तुरंत सहायता मिलेगी।