Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
02-Aug-2025 11:41 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में यातायात की भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। पटना सिटी, फतुहा, संपतचक, पुनपुन और फुलवारीशरीफ जैसे पांच प्रखंडों में जाम की समस्या को कम करने के लिए दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक 23.30 किलोमीटर लंबे तटबंध पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। इस सड़क के बनने से पटना-मोकामा और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे यातायात का प्रवाह सुगम होगा।
पटना के नए बाईपास को जाम से मुक्त करने के लिए परसा-संपतचक सड़क के चौड़ीकरण पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस 6.80 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए पथ निर्माण विभाग 331 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने परसा-संपतचक सड़क के एलाइनमेंट और मीठापुर-महुली से इस सड़क तक रैंप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने भू-अर्जन प्रक्रिया को तेज करने और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना से पुनपुन और संपतचक क्षेत्र की लगभग 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और बाईपास पर जाम की समस्या खत्म होगी।
इस परियोजना के तहत पुनपुन प्रखंड के रसूलपुर गांव में मोरहर नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह पुल बाढ़ के दौरान क्षेत्र में आवागमन को सुचारू रखेगा और जनजीवन को होने वाली असुविधाओं को रोकेगा। जिलाधिकारी ने इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा के समय लोग परेशान न हों। यह परियोजना न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति देगी। साथ ही स्थानीय व्यापार, कृषि उपज की आपूर्ति और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि की उम्मीद है।
इस तटबंध पथ का चौड़ीकरण और मोरहर नदी पर पुल का निर्माण पटना के यातायात और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना जाम की समस्या को हल करेगी तथा पुनपुन और संपतचक जैसे क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी। पटना-मोकामा और पटना-गया हाईवे के जुड़ने से लंबी दूरी के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। प्रशासन की सक्रियता और एनएचएआई के सहयोग से यह परियोजना जल्द पूरी होने की उम्मीद है।