ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : अँधेरे में डूबी बिहार की यह यूनिवर्सिटी, 14 करोड़ के बकाए बिल के बाद बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन Chara Ghotala : चारा घोटाले के 950 करोड़ की वापसी के लिए बिहार सरकार का बड़ा कदम, जो 29 साल में नहीं हुआ वो अब होगा Bihar News : एक लापरवाही और खो दिए अपने सारे जेवर, कहीं आपके घर की महिलाएं भी तो नहीं कर रहीं यह बड़ी गलती CBSE EXAM : 12वीं के इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा से किया जा सकता है बाहर..., जानिए क्या है CBSE का बड़ा ऐलान Bihar News : चुनावी गिफ्ट! अटल सरकार में मंजूरी, मोदी सरकार में काम, इस जिले के लोगों का अब खत्म हुआ इंतजार हाइवे किनारे 'डांसिंग' कार में बिना कपड़ों के महिला के साथ पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल, अब लोगों ने पूछे यह सवाल तो SP ने लिया एक्शन Supreme Court: “यदि बिहार में बनना है मुखिया तो होना चाहिए क्रिमिनल केस”, कोर्ट में क्या हुआ ऐसा कि जज साहब ने कह दी इतनी बड़ी बात Mamata Banerjee Oxford Protest: “मुझे मारने की कोशिश की गई”, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान जमकर हंगामा 'अच्छा सिला दिया तू ने मेरे प्यार का ...,', हसबैंड ने अखबार और सब्जी बेचकर वाइफ को बनाया टीचर, अब नैन-मटका के चक्कर में पत्नी से कर दिया बड़ा कांड Parenting Tips : अपने बच्चों को ऐसे बनाएं समय का पाबंद, हर क्षेत्र में लहराएंगे सफलता का परचम

Bihar News: बिहार में बिजली दर हुई सस्ती, स्मार्ट प्री-पेड मीटर से आई राज्य में क्रांति- नीतीश सरकार

Bihar News: बिहार सरकार का ऊर्जा विभाग विद्युत उत्पादन, संचरण और वितरण के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। बिहार की नीतीश सरकार ने कहा कि आमलोगों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Bihar News

20-Mar-2025 07:33 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Bihar News: बिहार सरकार का ऊर्जा विभाग विद्युत उत्पादन, संचरण और वितरण के क्षेत्र में लगातार नई नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 13,484.3517 करोड़ रुपए की अनुदान मांग विधानसभा में प्रस्तुत की गई। जानकारी के मुताबिक 2023-24 वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड राजस्व संग्रहण से बिजली दरों में 15 पैसे की कमी आई है।


बिहार के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग से वितरण कंपनियों ने 15,109 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व संग्रहण किया है। इससे 1,274 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया गया। इससे वर्तमान वित्तीय वर्ष उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट 15 पैसे की कमी आई है। बिहार की नीतीश सरकार ने कहा कि आमलोगों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।


सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि बिहार स्मार्ट प्री-पेड मीटर अधिष्ठापन में देश में अग्रणी है। अब तक 62 लाख से अधिक स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा चुके हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खपत पर अधिक नियंत्रण मिल रहा है। अपने बेहतर प्रबंधन एवं कार्यक्षमता की बदौलत एग्रीगेट टेक्निकल एवं कमर्शियल लॉस 2005 में 59.24 प्रतिशत से घटकर 2025 में अब तक 19.94 प्रतिशत हो गई है।


ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में वर्तमान में बरौनी, कांटी, बाढ़, नबीनगर, कहलगांव सहित विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों की कुल स्थापित क्षमता 8,850 मेगावाट है। बाढ़ ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की एक नई इकाई इस वर्ष से उत्पादन शुरू करेगी, जबकि बक्सर (चौसा) में 1,320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना 2025-26 में क्रियान्वित होगी। भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे यह राज्य की सबसे बड़ी निजी निवेश वाली परियोजना बनेगी।


सरकार ने कहा कि विद्युत वितरण के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस वित्तीय वर्ष में 15,343 करोड़ का अनुदान दिया गया, जिससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली दरों में राहत मिली।