ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट

Bihar News: बिहार को 161 किमी लंबी 2 नई रेल लाइनें, लहेरियासराय-सहरसा (95 किमी) और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर (66 किमी)। बनेंगे 14 स्टेशन, 3 हॉल्ट, कोशी नदी पर पुल, दरभंगा को होगा बड़ा लाभ।

Bihar News

09-Jul-2025 08:39 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार को रेल नेटवर्क में बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हालिया बिहार दौरे के बाद लहेरियासराय से सहरसा (95 किमी) और लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर (66 किमी) तक दो नई रेल लाइनों को शीघ्र मंजूरी मिलने की संभावना है। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 161 किलोमीटर होगी, जिसमें 14 नए रेलवे स्टेशन और 3 हॉल्ट बनाए जाएंगे। सोमवार को समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय में हुई बैठक में रेल मंत्री ने इन परियोजनाओं को हरी झंडी देने की सहमति जताई। इसके अलावा दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर से सहरसा होकर नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा भी की गई, जो दरभंगा के लिए वरदान साबित होगी। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने मंगलवार को परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन योजनाओं की जानकारी दी।


लहेरियासराय-सहरसा रेल लाइन 2376 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी, कोशी नदी पर एक हाई-लेवल पुल समेत 14 बड़े पुल, 41 छोटे पुल और 72 अंडरपास बनाए जाएंगे। इस लाइन पर 10 नए स्टेशन बनेंगे, जिसमें से 70 किलोमीटर हिस्सा दरभंगा संसदीय क्षेत्र का होगा। दूसरी ओर 1213 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर लाइन (66 किमी) में 4 स्टेशन और 3 हॉल्ट शामिल होंगे। इनमें निर्माणाधीन एम्स के पास बनने वाला स्टेशन खास होगा, जो बांग्लादेश बॉर्डर से आने वाले अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के मरीजों को इलाज के लिए सुविधा प्रदान करेगा। ये परियोजनाएं यातायात को सुगम बनाकर आर्थिक विकास को गति देंगी।


रेल मंत्री के निर्देश पर 6.16 करोड़ रुपये की लागत से बने लहेरियासराय लो-कॉस्ट ओवरब्रिज को भी चालू कर दिया गया है। यह ओवरब्रिज लहेरियासराय से बेनीपुर और कुशेश्वरस्थान तक दोपहिया वाहन चालकों के लिए वरदान साबित होगा, जिससे हजारों लोगों का समय बचेगा। इन परियोजनाओं से दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम होगी और यात्रा का समय दो घंटे से घटकर डेढ़ घंटे रह जाएगा। साथ ही, अमृत भारत ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा सस्ती और सुगम होगी, जो क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी।


प्रेस वार्ता में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने बताया कि ये परियोजनाएं बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। कार्यक्रम में दरभंगा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण मन्ना, उपाध्यक्ष अभयानंद झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। इन परियोजनाओं से मिथिला क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है और रेल मंत्री के इस कदम को स्थानीय लोगों ने सराहा है। अगले कुछ महीनों में इन परियोजनाओं की औपचारिक मंजूरी और निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।