जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
27-Jul-2025 08:56 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए राहत तो लेकर आई है, लेकिन साथ ही साइबर ठगों ने इसे ठगी का नया हथियार भी बना लिया है। ठग फर्जी कॉल, व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर लोगों को मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लुभा रहे हैं। वे फर्जी लिंक या एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर रहे हैं और बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं।
पटना में साइबर थाने में इस तरह की ठगी की दो शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें ठगों ने पीड़ितों से दो लाख रुपये ठग लिए। सहरसा में भी एक मामला सामने आया, जहां चाणक्यपुरी की सोना देवी से मीटर सत्यापन के नाम पर 99 हजार रुपये की ठगी हुई। बिहार के ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए कोई रजिस्ट्रेशन, लिंक या ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और लाभ स्वतः पात्र उपभोक्ताओं को मिलेगा।
साइबर ठगों का तरीका सुनियोजित है। वे बिजली विभाग या सरकारी अधिकारी बनकर कॉल करते हैं और मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के बहाने ओटीपी, बैंक खाता विवरण या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। कुछ मामलों में ठग फर्जी वेबसाइट लिंक या एपीके फाइल भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करने पर मोबाइल हैक हो जाता है और खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
साइबर पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल, मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें। पटना के साइबर थाना प्रभारी नीतीश चंद्र धारिया ने कहा है कि ठग पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर ठगी कर रहे थे और अब मुफ्त बिजली योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्णिया में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने बताया कि यह डिजिटल ठगी का सुनियोजित तरीका है और लोगों को ओटीपी या पासवर्ड साझा करने से बचना चाहिए।
शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने भी प्रेस नोट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की, जिसमें कहा गया कि योजना के लिए किसी लिंक या ऐप की जरूरत नहीं है। बिजली बिल स्वतः 125 यूनिट तक मुफ्त होगा। कोचस पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक के खिलाफ चेतावनी दी है। साइबर अपराधी अक्सर फर्जी सिम और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल होती है।
खुद को ठगी से बचाने के लिए कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। मुफ्त बिजली योजना की जानकारी केवल NBPDCL/SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट (www.nbpdcl.co.in, www.sbpdcl.co.in) या हेल्पलाइन 1912 से लें। ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज करें।