ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा: कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ा हाथ का साथ, जेडीयू में होंगे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और 6 बार के विधायक डॉ. अशोक राम जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में वे औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Bihar

02-Aug-2025 09:54 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रविवार को जेडीयू का दामन थामेंगे. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. 


अशोक राम होंगे जेडीयू में शामिल

जेडीयू सूत्रो से मिली खबर के मुताबिक बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल डॉ अशोक कुमार (राम) जेडीयू का दामन थामने जा रहे हैं. रविवार को वे पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. जेडीयू सूत्रों ने बताया कि अशोक राम ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर ली है. रविवार को सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है.


कौन हैं अशोक राम?

अशोक राम बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं. वे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. 6 दफे विधायक रह चुके अशोक राम कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री रहने के साथ साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं. वे बिहार में कांग्रेस का दलित चेहरा रहे हैं.


कृष्णा अल्लावरू से हुई परेशानी

फर्स्ट बिहार न्यूज ने पार्टी बदलने को लेकर अशोक राम से बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस छोड़ कर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि कल तक इंतजार कीजिये. अशोक राम ने कहा कि जो होगा वो कल यानि रविवार को होगा. अशोक राम ने जेडीयू में शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया.


कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि कृष्णा अल्लावरू के बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद अशोक राम परेशानी में थे. काफी सीनियर नेता होने के बाद उन्हें हाशिये पर रख दिया गया था. अशोक राम जिस जाति से आते हैं उसी जाति से आने वाले राजेश राम को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया था. वहीं पार्टी के कार्यक्रमों से भी अशोक राम को अलग-थलग रखा जा रहा था. इसके बाद अशोक राम ने दूसरी पार्टियों में संभावनायें तलाशना शुरू किया. उन्हें जेडीयू में शामिल होकर अपनी राजनीति बचाये रखने का मौका मिल गया.