Bihar Assembly Election 2025 : जानिए पिछले विधानसभा चुनाव में 12000 वोटों से कैसे 15 सीटें हारा था महागठबंधन? Bigg Boss 19: विकेंड के वॉर के बाद बिग बॉस हाउस में बढ़ा ड्रामा, दो कंटेस्टेंट के बीच हुआ जमकर बवाल Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात, पटना में यहां बनेगा भव्य जेपी पार्क Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात, पटना में यहां बनेगा भव्य जेपी पार्क Pet Parenting in India: क्या इंसानों की ज़िंदगी में बच्चों की जगह ले रहे हैं पालतू जानवर? जानिए पेट पैरेंटिंग के पीछे की वजह... मुंगेर के असरगंज में 2.08 करोड़ से बनेगा विवाह भवन, सम्राट चौधरी ने दी योजना को मंजूरी Bihar News: बिहार के इन 21 जिलों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, देखिए.. पूरी लिस्ट Bihar News: बिहार के इन 21 जिलों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, देखिए.. पूरी लिस्ट India Currency Printing: नोट छापने के बावजूद भारत क्यों नहीं बन पा रहा समृद्ध देश? जानें वजह BIHAR ELECTION : आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों का ऐलान, सभी सीटों पर चल रही तैयारी
06-Oct-2025 12:10 PM
By First Bihar
PATNA METRO : पटना मेट्रो में आपका स्वागत है। राजधानी के लोगों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित यह सुविधा अब वास्तविकता बन चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन किया और खुद मेट्रो ट्रेन में बैठकर पहले सफर का अनुभव लिया। उद्घाटन के दौरान सरकार के अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे। पहले सफर के समाप्त होने के बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
पहले फेज के उद्घाटन पर लोग बेहद उत्साहित नजर आए। कई लोग मेट्रो की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। फिलहाल मेट्रो सेवा आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ तक चलेगी। इसके लिए एक जोड़ी ट्रेन रखी गई है, और प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो हर 20 मिनट पर उपलब्ध होगी। प्रतिदिन लगभग 40-42 फेरे लगाए जाएंगे। महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित हैं। मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही, प्रत्येक कोच में दरवाजों के पास लाल रंग का पैनिक बटन और कोच के अंदर अगले स्टेशन की जानकारी प्रदर्शित करने वाले डिस्प्ले बोर्ड होंगे।
जब पूरी तरह परिचालन शुरू होगा, तो प्रत्येक तीन कोच वाली ट्रेन में लगभग 900 यात्री सफर कर सकेंगे। इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकरी स्टेशन शामिल हैं। रेड लाइन पर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक यात्रा के लिए किराया 15 रुपये होगा, जबकि पूरे मार्ग के लिए अधिकतम किराया 30 रुपये होगा।
बेली रोड पर मेट्रो का भूमिगत खंड परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह शहर के व्यस्त इलाकों में मेट्रो के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत छह भूमिगत स्टेशनों के लिए 9.35 किमी लंबी सुरंग की आधारशिला रखी। इस कॉरिडोर में पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक की सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण कार्य अगले 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। फेज वन में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन के साथ पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन और रुकनपुरा रैंप शामिल हैं। इसकी कुल लागत 1,147.50 करोड़ रुपये है।
फेज दो में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन के साथ विकास भवन से मीठापुर तक सुरंग का निर्माण शामिल है, जिसकी लागत 1,148.3 करोड़ रुपये है। पटना मेट्रो की कुल लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है, जिसमें जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA), केंद्र और बिहार सरकार का योगदान शामिल है। मेट्रो दो कॉरिडोर में संचालित होगी — रेड लाइन 16.86 किमी और ब्लू लाइन 14.56 किमी, जिनमें कुल 24 स्टेशन होंगे। पहले चरण का पूरा संचालन 2027 तक शुरू होने की संभावना है।
सुरक्षा की दृष्टि से पटना मेट्रो में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) के जवान तैनात रहेंगे। प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म तक उनकी मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।पटना मेट्रो के शुरू होने से राजधानीवासियों को न केवल तेज और सुविधाजनक परिवहन मिलेगा, बल्कि शहर की ट्रैफिक समस्या में भी कमी आएगी। यह परियोजना पटना के आधुनिक ढांचे और शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।