ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Bihar News: मुख्यमंत्री ने नौजवानों के हित में लिया बड़ा फैसला, जेडीयू महासचिव बोले-युवाओं और छात्रों के भविष्य संवारने को CM नीतीश कृत संकल्पित

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने BPSC, BSSC, BTSC, BPSSC और CSBC जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा (PT) की फीस घटाकर 100 रुपये कर दी है, जबकि मुख्य परीक्षा (Mains) की फीस पूरी तरह माफ

Bihar Cabinet Meeting, नीतीश कुमार, परीक्षा शुल्क माफी, BPSC Fee, BSSC Fee, BPSSC, CSBC, बिहार सरकार फैसले, JDU News, Student Credit Card Bihar

19-Aug-2025 01:47 PM

By First Bihar

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने उस वादे को पूरा कर दिखाया है, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में छूट देने का एलान किया था। पटना में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले से जेडीयू गदगद है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि हमारे नेता नीतीश कुमार युवाओं और छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए कृत संकल्पित हैं. 

जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नौजवानों के भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी पाने का अवसर मुहैया करा रहे हैं. आज उन्होंने सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि BPSC, BTSC, BSSC, BPSSC, और CSBC की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 कर दियाा है। साथ ही, मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा फीस को माफ कर दिया है. जेडीयू महासचिव ने कहा कि न सिर्फ परीक्षा फीस माफ किया गया है,बल्कि कई अन्य निर्णय लिए गए हैं. बिहार की सरकार ने हाल में ही युवा आयोग के गठन की घोषणा की है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले ऋण की लिमिट को बढ़ा दिया गया है,ताकि पढ़ाई में पैसा बाधक न बने. 

बता दें, बिहार में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया था। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में सीएम ने युवाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं थी, जिससे राज्यभर में लाखों छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई थी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अब राज्य की ओर से आयोजित सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि BPSC, BTSC, BSSC, BPSSC, और CSBC की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 कर दिया गया है। साथ ही, मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अब कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।