ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, सुलतानगंज में हथियार के साथ युवक अरेस्ट

पटना के मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड के आरोपी गन्ना यादव गिरफ्तार, दूसरा फरार, वही सुलतानगंज में देसी पिस्टल और कारतूस के साथ मोहम्मद मकबुल नामक युवक गिरफ्तार। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने..

Bihar

13-Aug-2025 05:56 PM

By First Bihar

PATNA: पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना सिटी के सुलतानगंज इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड के एक आरोपी को भी दबोचा है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


सबसे पहले बात मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड की करते हैं। घटना 10 अगस्त की रात मेंहदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत का पुल के पास आपसी विवाद में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में दो लोगों को पैर में गोली लगी थी। मामले में दर्ज प्राथमिकी में दो मुख्य अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। गोल्डन यादव उर्फ अजय यादव और गन्ना यादव उर्फ विजय यादव के रूप में अपराधियों की पहचान हुई है। पुलिस ने छापेमारी कर गन्ना यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि वारदात में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है।


पुलिस के अनुसार, गन्ना यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है। दूसरे आरोपी गोल्डन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना का कारण शराब की सूचना पर हुई छापेमारी थी। जिसके बाद आपसी विवाद में गोली चली थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है, हथियार बरामदगी के लिए लगातार दबिश बनाई जा रही है। इस बात की जानकारी इस्ट एसपी परिचय कुमार ने दी।


वही पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अंबेदकर कॉलोनी स्थित अब्दुलबारी भवन से पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद मकबुल (उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व. मोहम्मद अब्दुल, निवासी अंबेदकर कॉलोनी, थाना सुलतानगंज, जिला पटना) के रूप में हुई है।


जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद मकबुल, जो हाल ही में जेल से छूटकर आया है, किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। थानाध्यक्ष सुलतानगंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल के साथ अंबेदकर कॉलोनी में छापेमारी की और आरोपी को एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन के साथ दबोच लिया।


गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुलतानगंज थाना कांड संख्या 319/25, दिनांक 12.08.25, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी लूट, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और शराब बिक्री से जुड़े मामले दर्ज हैं, जिनमें—


सुलतानगंज थाना कांड संख्या 444/22 (मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम)

सुलतानगंज थाना कांड संख्या 527/24 (बीएनएस अधिनियम)

नहादुरपुर थाना कांड संख्या 196/09 (धारा 392 आईपीसी)

नहादुरपुर थाना कांड संख्या 138/17 (एनडीपीएस एक्ट) शामिल हैं।

छापामारी दल में पु.नि. सह थानाध्यक्ष कुमार रौशन, पु.अ.नि. दिनेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार शर्मा, राणा जी, अखिलेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और हथियार के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

पटनासिटी से सूरज की रिपोर्ट