Karwa Chauth 2025: इन सामग्री के बिना अधूरी रह जाती है करवा चौथ की पूजा, जानें कब दिखेगा चांद? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें...
21-Aug-2025 10:19 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर जनता में जहां एक ओर राहत की भावना है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग गिरोहों ने इसे लोगों को ठगने का नया हथियार बना लिया है। इस योजना की आड़ में साइबर अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली है, जिससे राजधानी पटना समेत कई इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।
अब तक फुलवारीशरीफ, रुपसपुर, दरियापुर और दानापुर जैसे इलाकों के कम से कम चार लोग इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं। ठगों ने कुल 7.73 लाख रुपये की धोखाधड़ी केवल बिजली योजना के नाम पर की है। वहीं, अन्य बहानों से सात और लोगों को निशाना बनाते हुए ठगों ने कुल 11.36 लाख रुपये की ठगी कर डाली है।
फुलवारीशरीफ के एक युवक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। उसने पीड़ित को एक लिंक भेजकर बिजली योजना के लिए जानकारी भरने को कहा। जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया, उसका फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से 3.99 लाख रुपये निकाल लिए गए।
इसी तरह रुपसपुर निवासी से 1.75 लाख, दरियापुर निवासी से 1.09 लाख, और दानापुर निवासी से 90 हजार रुपये की ठगी की गई। इसके अलावा, राजीव नगर के एक व्यक्ति को इनवर्टर कंपनी का कर्मचारी बनकर कॉल किया गया और 1.67 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मनेर की एक महिला से आधार वेरीफिकेशन के नाम पर 1 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति से 96 हजार रुपये की ठगी की गई।
इन घटनाओं से पहले दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक के दो युवकों को भी इसी तरह का कॉल आया था। उन्हें कहा गया कि उनका बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है और 125 यूनिट योजना से वंचित हो सकते हैं। इसके लिए एक लिंक भेजा गया और क्लिक करने के बाद उनके खाते से 63 हजार रुपये निकाल लिए गए।
इन सभी मामलों में साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और यदि कोई खुद को सरकारी कर्मी बताकर बैंक या बिजली से जुड़ी जानकारी मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।