पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
01-Jul-2025 05:53 PM
By First Bihar
NAWADA: उत्पाद विभाग की सतर्कता से शराब परिवहन में संलिप्त इनोवा जब्त नवादा के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया गया है। हालांकि कि इस दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। वहीं इस मामले में संलिप्त दो होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू कराने के उद्धेश्य से चेक पोस्ट पर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच हो रही है।
उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में बीते सोमवार की देर शाम 8:30 बजे झारखंड की ओर से आ रही एक इनोवा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर27पी3218 पर उत्पाद बल में तैनात होमगार्ड राहुल कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कार पर बैठकर नवादा जा रहा था। जांच कर रहे उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने होमगार्ड को इनोवा कार से उतरने को कहा और गाड़ी की जांच करने की बात कही। इसी बीच इनोवा कार में सवार दो लोग होमगार्ड के इशारे से जांच चौकी से भागने लगे। जिसका पीछा कर कुंडला मोहल्ला में वाहन को जब्त किया गया।
जांच के क्रम में इनोवा कार से 8 कार्टून विदेशी शराब पकड़ा गया। कार्टून में विभिन्न पांच प्रकार के ब्रांड के कुल 72 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं होमगार्ड से पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसे परिवहन विभाग में जांच चौकी पर रह चुके होमगार्ड रंजीत कुमार के कहने पर वाहन में बैठकर वह जांच चौकी से इनोवा कार को पार करा रहा था। दो होमगार्डों की शराब परिवहन में संलिप्तता सामने आने के बाद गहराई से जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों होमगार्डों के बीच कई बार मोबाइल से बातचीत का मामला सामने आया।
वहीं होमगार्ड राहुल कुमार के निशानदेही पर होमगार्ड रंजीत कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब से संबंधित किसी भी कर्मी और पदाधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त इनोवा कार और शराब को लेकर दोनों गिरफ्तार होमगार्ड, फरार शराब तस्करों एवं वाहन मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं दोनों गिरफ्तार होमगार्ड के जवानों का मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।