ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

NALANDA: हरनौत थाने में दारोगा ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही नालंदा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी कार्यालय के निर्देश पर सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने थाना परिसर को तत्काल सील कर दिया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

Bihar

22-Jul-2025 07:00 PM

By First Bihar

NALANDA: बिहार के नालंदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां हरनौत थाने के दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। हरनौत थाने के सब-इंस्पेक्टर रामपुकर यादव को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई  है। इस घटना से हरनौत थाने में हड़कंप मच गया। घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। 


घटना की सूचना मिलते ही नालंदा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी कार्यालय के निर्देश पर सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने थाना परिसर को तत्काल सील कर दिया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। पूरे थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सदर डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या की कोशिश का मामला लग रहा है। हालांकि, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रामपुकर यादव ने ऐसा कदम क्यों उठाया।


उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। हम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं।”पुलिस विभाग इस घटना के पीछे मानसिक दबाव, विभागीय विवाद, पारिवारिक कारण या किसी अन्य तनाव की संभावनाओं की जांच कर रहा है।


 बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में रामपुकर यादव के व्यवहार या कामकाज में कोई असामान्य गतिविधि देखी गई थी या नहीं, इस पर भी गहन नजर रखी जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी रिवॉल्वर और घटनास्थल की पड़ताल कर रही है। रामपुकर यादव को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना भेजा गया है जहां डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। परिवारजन इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।


यह घटना न केवल पुलिस महकमे के लिए बल्कि समाज के लिए भी चिंताजनक है। एक अधिकारी द्वारा आत्मघात का प्रयास इस बात का संकेत है कि मानसिक स्वास्थ्य और काम के तनाव पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। विशेषज्ञ भी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि पुलिसकर्मियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिए।


घटना मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर हरनौत थाना पहुंच गई। फिलहाल हरनौत थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है अंदर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इस घटना के बाद पुलिसप्रशासन में हड़कंप मच गई है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि हरनौत थाना के दरोगा ने रिवाल्वर से गोली मार ली है। आनन फानन में इलाज के लिए जख्मी दरोगा को कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।