बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
15-Jul-2025 09:26 PM
By First Bihar
SONEPUR: बिहार में ट्रेनों पर लगातार हो रहे पथराव की घटनाओं ने एक बार फिर से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला सोनपुर की है जहां नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी. सोनपुर स्टेशन से खुलने के कुछ ही देर बाद गंगा ब्रिज के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।
इस हमले में दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। घायलों में एक युवक और एक महिला शामिल हैं। युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी मोहम्मद तौकीर रजा उर्फ नन्हे अंसारी के रूप में हुई है, जिन्हें सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं, उनके बगल में बैठी एक महिला यात्री को दाहिने हाथ में चोट आई।
घटना उस समय हुई जब ट्रेन सोनपुर से खुलने के बाद गंगा नदी पर बने रेल ब्रिज के करीब पहुंच रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक बाहर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे खिड़की के पास बैठे दो यात्री घायल हो गए।
घटना के बाद घायल यात्री को तुरंत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रोकी गई और रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलवे डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने बताया कि “मोहम्मद तौकीर के सिर में चोट लगी थी, उनका इलाज जंक्शन पर किया गया और दवा दी गई। बाद में वे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए।” बताया गया कि तौकीर अकेले यात्रा कर रहे थे और उनके पास नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक का सामान्य श्रेणी का टिकट था।
इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। खास बात यह है कि बीते 16 दिनों में यह बिहार में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की चौथी घटना है। सोमवार को गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस (26502) पर भी माड़ीपुर यार्ड और बीबीगंज के बीच पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें एक युवक को आरपीएफ ने मौके से पकड़ लिया था। रेलवे और आरपीएफ अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ के जरिए पत्थर फेंकने वालों की पहचान करने में जुटी है।
लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते यात्रियों में भय और चिंता का माहौल है। संपर्क क्रांति जैसे लंबे रूट की ट्रेनों में इस प्रकार की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो और संवेदनशील इलाकों में गश्ती और निगरानी को बढ़ाया जाए।