Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Bihar rural road project : बिहार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में ठेकेदारों पर सख्ती, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा से रेप, ऑटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में जबरन किया गंदा काम Bihar road accident : NH-22 पर आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पीएमसीएच रेफर Bihar Teacher News: वेतन पर सवाल पूछना बना अपराध? व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा पर शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस, पटना में 5 शिक्षकों को अब देना होगा जवाब Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों में जबर्दस्त उत्साह Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत
25-Jul-2025 09:35 AM
By First Bihar
Bihar News: उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके पहले चरण के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली है। पहले चरण में बायपास के पूर्वी हिस्से की दो लेन को यातायात के लिए खोला जाएगा, जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक चारों लेन को पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा.
जाम से मिलेगी मुक्ति, पटना जाना होगा आसान
इस बायपास के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के जिलों—जैसे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि—से राजधानी पटना तक का सफर अब और आसान हो जाएगा। जाम की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को अब बिना जाम वाला नया रास्ता मिलेगा।
पूर्वी साइड तैयार, आरओबी का काम अंतिम चरण में
एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, बायपास के पूर्वी हिस्से का कालीकरण (ब्लैकटॉपिंग) और अन्य संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की शटरिंग हटाने का काम शेष है। जैसे ही रेलवे द्वारा ब्लॉक उपलब्ध कराया जाएगा, आरओबी को पूरी तरह खोल दिया जाएगा और आम जनता के लिए दो लेन चालू कर दी जाएगी।
पश्चिमी साइड पर तेजी से चल रहा कार्य
बायपास के पश्चिमी हिस्से की शेष दो लेन पर भी कार्य तेजी से जारी है। अनुमान है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह तक यहां भी शटरिंग हटाकर पूरी सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस तरह, बायपास पर सभी चार लेन एक साथ संचालन में आ जाएंगी।
मरम्मत और निगरानी पर विशेष ध्यान
17 किलोमीटर लंबे इस बायपास पर निर्माण कार्य के दौरान कुछ स्थानों पर साइड फ्लैंक के धंसने की शिकायत मिली थी। एनएचएआई ने तत्परता दिखाते हुए उन स्थानों पर कंक्रीट ढलाई कर मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही, दो निगरानी गाड़ियों की सहायता से पूरे मार्ग पर नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं रेन कट (वर्षा से कटाव) या मिट्टी धंसने की आशंका हो, तो तत्काल मरम्मत की जा सके।
डेढ़ दशक बाद पूरी हुई परियोजना, लागत 216 करोड़ रुपये
इस परियोजना का निर्माण कार्य करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था, जिसकी कुल लागत 216 करोड़ रुपये रही है। लेकिन भू-अधिग्रहण, मुआवज़े और प्रशासनिक अड़चनों के कारण इसका कार्य बार-बार बाधित होता रहा। अंततः पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2023 में पुनः निर्माण शुरू किया गया। तीन बार निर्माण की समय-सीमा बढ़ाई गई, लेकिन अब यह बायपास आखिरकार पूर्ण होने के करीब है।