Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात
25-Jul-2025 09:35 AM
By First Bihar
Bihar News: उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके पहले चरण के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली है। पहले चरण में बायपास के पूर्वी हिस्से की दो लेन को यातायात के लिए खोला जाएगा, जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक चारों लेन को पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा.
जाम से मिलेगी मुक्ति, पटना जाना होगा आसान
इस बायपास के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के जिलों—जैसे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि—से राजधानी पटना तक का सफर अब और आसान हो जाएगा। जाम की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को अब बिना जाम वाला नया रास्ता मिलेगा।
पूर्वी साइड तैयार, आरओबी का काम अंतिम चरण में
एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, बायपास के पूर्वी हिस्से का कालीकरण (ब्लैकटॉपिंग) और अन्य संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की शटरिंग हटाने का काम शेष है। जैसे ही रेलवे द्वारा ब्लॉक उपलब्ध कराया जाएगा, आरओबी को पूरी तरह खोल दिया जाएगा और आम जनता के लिए दो लेन चालू कर दी जाएगी।
पश्चिमी साइड पर तेजी से चल रहा कार्य
बायपास के पश्चिमी हिस्से की शेष दो लेन पर भी कार्य तेजी से जारी है। अनुमान है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह तक यहां भी शटरिंग हटाकर पूरी सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस तरह, बायपास पर सभी चार लेन एक साथ संचालन में आ जाएंगी।
मरम्मत और निगरानी पर विशेष ध्यान
17 किलोमीटर लंबे इस बायपास पर निर्माण कार्य के दौरान कुछ स्थानों पर साइड फ्लैंक के धंसने की शिकायत मिली थी। एनएचएआई ने तत्परता दिखाते हुए उन स्थानों पर कंक्रीट ढलाई कर मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही, दो निगरानी गाड़ियों की सहायता से पूरे मार्ग पर नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं रेन कट (वर्षा से कटाव) या मिट्टी धंसने की आशंका हो, तो तत्काल मरम्मत की जा सके।
डेढ़ दशक बाद पूरी हुई परियोजना, लागत 216 करोड़ रुपये
इस परियोजना का निर्माण कार्य करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था, जिसकी कुल लागत 216 करोड़ रुपये रही है। लेकिन भू-अधिग्रहण, मुआवज़े और प्रशासनिक अड़चनों के कारण इसका कार्य बार-बार बाधित होता रहा। अंततः पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2023 में पुनः निर्माण शुरू किया गया। तीन बार निर्माण की समय-सीमा बढ़ाई गई, लेकिन अब यह बायपास आखिरकार पूर्ण होने के करीब है।