ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

यूट्यूब देखकर पंजाब से हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचा युवक, पिस्टल और कारतूस के साथ होटल से गिरफ्तार, सप्लायर भी अरेस्ट

मुंगेर में हथियार खरीदने पहुंचे पंजाब के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर पहुंचे थे मुंगेर, जहां दो पिस्टल, चार मैगजीन और 14 कारतूस के साथ सप्लायर भी पकड़ा गया।

Bihar

03-Aug-2025 07:28 PM

By First Bihar

MUNGER: पंजाब से हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे कस्टमर को हथियार सप्लयार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों की निशानदेही पर हथियार के सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


गिरफ्तार आरोपी पंजाब का रहने वाला है। जो हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया था। मुंगेर पहुंचकर हथियार खरीदने की कहानी भी काफी रोमांचक और यूनिक है। दरअसल गिरफ्तार तस्कर पंजाब के गुमरुदासपुर जिले के शेखवा थाना क्षेत्र के खान प्यारा गांव निवासी सतनाम सिंह के पुत्र मंजोत सिंह एवं निर्मल सिंह का पुत्र परगट सिंह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हथियारों से जुड़ा मुंगेर का वीडियो देखा था। जिससे ज्ञात हुआ कि मुंगेर में सस्ते दर पर और बढ़िया किस्म का पिस्टल सहित अन्य हथियार मिलता है। 


वीडियो देखने के बाद उसने मुंगेर का ट्रेन पकड़ लिया। मुंगेर आकर एक होटल में ठहरा और हथियार खरीदने के लिए तस्करों से संपर्क साधने की कोशिश की। इसी बीच उसने मुंगेर के कई ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इसी दौरान रामनगर थाना क्षेत्र निवासी मो.आलम नामक हथियार तस्कर से उसकी मुलाकात एक ई रिक्शा चालक ने करवायी। जिसके बाद हथियार की डीलिंग होने के बाद दोनों ने 64 हजार में दो पिस्टल और चार मैगजीन खरीदा और एक अन्य तस्कर से 12 हजार में 14 जिंदा कारतूस खरीदा। इसके एवज में ई रिक्शा चालक को भी 3 हजार रुपया बतौर इनाम दिया। 


उसने हथियार सप्लायर के खाते में 64 हजार और कारतूस उपलब्ध कराने वाले को 12 हजार की राशि ऑनलाइन उसके खाते में पैमेंट किया। खरीदार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। उसने  बताया कि हथियार रखने का उसे शौक था, लेकिन वहां हथियार का लाइसेंस मिलने में पेंच फंस गया था। जिसके कारण वह मुंगेर से हथियार खरीदकर वहां शौकिया तौर रखने के लिए ले जा रहा था। सदर सीडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि पंजाब से आए तस्कर की गिरफ्तारी होटल के एक कमरे से की गई और उसकी निशानदेही पर हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस  ई रिक्शा चालक और कारतूस मुहैया करवाने वाले शख्स की तलाश में लगी है। तस्करों के मोबाइल का cdr निकला जा रहा है.