बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
16-Jul-2025 05:54 PM
By Viveka Nand
Bihar News:पश्चिम कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण, आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8678.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. केंद्र के इस फैसले से उत्तर बिहार खासकर मिथिलांचल में खुशी की लहर है. जद यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि यह ऐतिहासिक अवसर पूरे मिथिला और उत्तर बिहार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
बिहार के प्रमुख जल संसाधन परियोजनाओं में शामिल पश्चिम कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण, आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8678.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना की मंजूरी में जो सबसे निर्णायक और केंद्रीय भूमिका रही है, वह राज्यसभा सांसद, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिथिला के सच्चे सपूत माननीय श्री संजय कुमार झा जी के निरंतर, अथक और परिणाममुखी प्रयासों की रही है।
उन्होंने कहा कि संजय कुमार झा ने इस परियोजना की आवश्यकता, संभावनाओं और दूरगामी प्रभावों को बारंबार संसद में और नीति-निर्माण के विभिन्न स्तरों पर उठाया। मिथिला की समृद्धि और किसानों के हित में उन्होंने एक योद्धा की भांति सतत पैरवी की, और अंततः यह ऐतिहासिक स्वीकृति संभव हो सकी। उनकी इस तपस्वी भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब नेतृत्व में संकल्प, समर्पण और संवेदना हो, तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है।
जेडीयू महासचिव रंजीत झा ने बताया कि यह योजना दरभंगा और मधुबनी जिलों के 36 प्रखंडों में 24 लाख लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। परियोजना के तहत 741 किलोमीटर लंबी नहरों का निर्माण और पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे करीब 2.91 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव होगी। इसके अतिरिक्त, 338 किलोमीटर सड़क, 260 पुल, 990 नई संरचनाओं और 763 पुरानी संरचनाओं के पुनर्निर्माण का भी प्रस्ताव है। यह सब मिलकर मिथिला को पंजाब-हरियाणा जैसी कृषि-समृद्ध भूमि के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा।इस परियोजना की स्वीकृति के लिए भारत सरकार और विशेष रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह महत्त्वपूर्ण निर्णय संभव हुआ। साथ ही, बिहार के यशस्वी और दूरदर्शी मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी का भी कोटिशः धन्यवाद दिया, जिनकी निरंतर प्राथमिकता में ग्रामीण विकास और किसान कल्याण सदैव सर्वोपरि रहे हैं।
अंत में श्री झा ने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि श्री संजय झा जी की यह विजय केवल एक परियोजना की स्वीकृति नहीं, बल्कि मिथिला के लाखों किसानों की उम्मीदों, अधिकारों और भविष्य की विजय है। हम सभी मिथिलावासी उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि इस योजना के क्रियान्वयन से मिथिला एक नई हरित क्रांति का साक्षी बनेगा।