ब्रेकिंग न्यूज़

Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? गोपालगंज में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, बरौली अंचल का राजस्व पदाधिकारी 6 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार सांसद फंड से एक भी रुपया खर्च नहीं किए जाने के सवाल पर बोलीं शांभवी, कहा..विपक्ष बेवजह हाय तौबा मचा रहा है अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला Patna News: पटना में दो दिन तक नाव परिचालन पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश; जानिए.. वजह

Pragati yatra: CM नीतीश आज जाएंगे कटिहार, झील का सर्वेक्षण और खेल के मैदान का उद्घाटन

Pragati yatra: CM नीतीश कुमार 11.15बजे पंचायत सरकार भवन रामपुर में पहुंचेंगे। विभिन्न विभागों के योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण तथा नव निर्मित पुस्तकालय एवं खेल के मैदान का उद्घाटन एवं रिमोट के माध्यम

Pragati Yatra:

29-Jan-2025 10:03 AM

By First Bihar

Mahakumbh mela stampede 2025 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के तहत सीएम सभी जिलों में दौरा कर रहे हैं। सीएम आज कटिहार जिले का दौरा करेंगे। सीएम सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुंचेंगे। इससे पहले, सुबह 9:50 बजे वे अपने आवास से सड़क मार्ग द्वारा पटना हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। सीएम नीतीश कटिहार को करोडों की सौगात देंगे। 


सीएम की कटिहार यात्रा को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि सीएम सुबह 10:00 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से गोगाबील झील का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रामपुर स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम नीतीश इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। 


जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश सुबह 11:10 बजे: कोढ़ा प्रखंड के रामपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा पंचायत सरकार भवन, रामपुर के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद सुबह 11:15 बजे: पंचायत सरकार भवन, रामपुर पहुंचकर विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, नव निर्मित पुस्तकालय एवं खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे और रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। सुबह 11:45 बजे: सड़क मार्ग से राजेंद्र स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:10 बजे: राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे।


12.20 बजे राजेंद्र स्टेडियम से सड़क मार्ग से शरीफगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.25 बजे शरीफगंज आगमन एवं अल्पसंख्यक छात्रावास का भम्रण तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.35बजे शरीफगंज से जिला अतिथिगृह के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से करेंगे। 12.40 बजे जिला अतिथिगृह पहुंचेंगे।


दोपहार 1.10 बजे जिला अतिथि गृह से कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रस्थान कर 1.15बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचने के बाद जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक करेंगे।इसके बाद सीएम 2.15 बजे कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से बिहार स्पेशल सैन्य पुलिस 7 स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान पहुंचेंगे। 2.20 बजे बीएसएपी 7 स्थित हेलीपैड पर पहुंचने के बाद पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जायेंगे।