Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
05-Apr-2025 10:42 PM
By SONU
KATIHAR: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में चोरी के मुख्य आरोपी समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना, सात मोबाइल, एक अपाची बाइक और 67 हजार कैश बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी। इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी। शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों, श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए। इनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे।
वैभव अनिल पाटिल और अमित जैन की दुकानों में भी चोरी का सामान रखा गया था। वैभव पाटिल की निशानदेही पर 4.2 किलो अतिरिक्त चांदी बरामद की गई। अशरफुल, समरूल हक और अकबर उर्फ सुकिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अन्य की पृष्ठभूमि की जांच जारी है। बारसोई बाजार के पास कूड़े के ढेर से 77 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने का गहना बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
दरअसल, बारसोई पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था।