Bihar murder news : ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, घर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। मरीज का इलाज कर घर लौट रहे चिकित्सक को घर के पास ही घेरकर सिर में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Jan 2026 11:40:27 AM IST

Bihar murder news : ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, घर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

- फ़ोटो

Bihar murder news : समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहमा गांव में सोमवार देर रात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब चिकित्सक गांव में मरीजों का इलाज कर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान सोहमा गांव निवासी रामविलास साहू के 40 वर्षीय पुत्र ललित कुमार साहू के रूप में की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित कुमार साहू रोज की तरह मरीजों का उपचार कर देर रात अपने घर वापस आ रहे थे। गांव में मुख्य सड़क समाप्त होने के बाद वे सकरी गली से होकर घर जाने लगे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बेहद नजदीक से सिर में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि उनके सिर में तीन गोलियां लगी हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गोली के निशान पाए गए हैं। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिथान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। इस निर्मम हत्या के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। न तो परिजन और न ही पुलिस इस संबंध में कोई ठोस वजह बता पा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में रोसड़ा डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि सिर में गोली लगने से ग्रामीण चिकित्सक की मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।