बिहार में अपराधियों का तांडव: 20 घंटे के भीतर बैक टू बैक हत्या की तीन वारदात से हड़कंप, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में 20 घंटे के भीतर तीन हत्याओं से हड़कंप मच गया है। बैक-टू-बैक वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में दहशत का माहौल है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 20 Jan 2026 11:43:40 AM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ हो गए हैं। बदमाशों ने बीते 20 घंटा के भीतर हत्या की तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। एक के बाद एक तीन हत्या की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है और जिले के लोगों पुलिस के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है।


दरअसल, बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आ रहे हैं। सोमवार की देर शाम एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद स्थित रतन चौक के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सदर-2 डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


मृतक की पहचान नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या–29, इब्राहिमपुर टोला निवासी अकलू महतो के 21 वर्षीय पुत्र छोटू महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू मजदूरी करता था और शाम के समय घर के पास अंडे की दुकान भी चलाता था।


परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की शाम छोटू काम से लौटने के बाद अपनी करीब दो साल की बेटी के लिए बिस्किट खरीदने घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित एक जनरल स्टोर पर गया था। इसी दौरान चिंटू नाम का एक बदमाश दुकान पर पहुंचा और छोटू से खैनी मांगी। खैनी नहीं देने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। 


आरोप है कि चिंटू ने कमर से पिस्टल निकालकर छोटू को धमकाया और कहा कि खैनी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। छोटू ने इसे मजाक समझा और खैनी नहीं दी। इसके बाद बदमाश ने सामने से उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही छोटू मौके पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही पिस्टल छोड़कर फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल छोटू को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


मृतक के पिता अकलू महतो ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। छोटू पहले राजमिस्त्री का काम करता था और बाद में घर के पास अंडे की दुकान लगाने लगा था। उन्होंने आरोप लगाया कि गोली मारने वाला चिंटू स्मगलर है और घटनास्थल पर काफी लोग मौजूद थे।


भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल, भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने बेगूसराय में लगातार हो रही हत्याओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनके इस बयान के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।


20 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या

पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया वार्ड संख्या–22, सोनार टोली की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे 58 वर्षीय किसान कृष्णनंदन यादव की पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरी घटना मंझौल थाना क्षेत्र के बसौना मोड़ के पास की है, जहां सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली।  परिजनों ने इसे सड़क हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या बताया है। तीसरी ताजा घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट रतन चौक की है, जहां मजदूर युवक छोटू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई।


लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर जहां बेगूसराय पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।