Bihar News: बिहार के इस इलाके में प्रस्तावित पुल का निर्माण रद्द होने पर उबाल, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे

Bihar News: बगहा में शास्त्री नगर से बेलवानिया तक प्रस्तावित पुल निर्माण रद्द होने के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की।

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Tue, 20 Jan 2026 11:54:22 AM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के बगहा में शास्त्री नगर से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बेलवानिया तक प्रस्तावित पुल निर्माण को रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कैलाशनगर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल निर्माण को लेकर पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और एक केंद्रीय मंत्री की ओर से स्वीकृति मिलने की बात कही गई थी। इससे क्षेत्रवासियों में वर्षों से लंबित मांग पूरी होने और बगहा को विकास की नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन सरकार द्वारा अचानक पुल निर्माण पर रोक लगाने के फैसले ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुल निर्माण रद्द कर उसके स्थान पर धनहा–रतवल पुल के चौड़ीकरण का प्रस्ताव देना क्षेत्र की मूल समस्या का समाधान नहीं है। उनका कहना है कि केवल चौड़ीकरण से न तो यातायात का दबाव कम होगा और न ही बिहार–उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन सुगम बन पाएगा। इससे स्थानीय व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी कोई खास लाभ नहीं मिलेगा।


स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि शास्त्री नगर से बेलवानिया तक पुल बनने से दोनों राज्यों के बीच संपर्क मजबूत होता और बगहा एक अहम व्यापारिक केंद्र के रूप में उभर सकता था। पुल निर्माण की मंजूरी के बाद उसे रद्द किया जाना सरकार की नीयत और नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने और शास्त्री नगर से बेलवानिया तक पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि पुल निर्माण ही उनका मुख्य लक्ष्य है और जब तक मांग पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।