Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? गोपालगंज में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, बरौली अंचल का राजस्व पदाधिकारी 6 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार सांसद फंड से एक भी रुपया खर्च नहीं किए जाने के सवाल पर बोलीं शांभवी, कहा..विपक्ष बेवजह हाय तौबा मचा रहा है अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला Patna News: पटना में दो दिन तक नाव परिचालन पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश; जानिए.. वजह
29-Sep-2025 09:15 PM
By First Bihar
KAIMUR: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के चंदोस गांव में सोमवार को हुए करंट हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां खेतों में दवा छिड़कने गए एक ग्रामीण की मौत टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय महातिम बिंद, निवासी चंदोस गांव, के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के बधार में खड़ी फसल के बीच पहले से एक बिजली का तार टूटकर गिरा पड़ा था।
सोमवार को महातिम बिंद खेत में फसल पर दवा छिड़कने पहुंचे। इसी दौरान उनका संपर्क उस तार से हो गया और वे बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही चांद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेजा गया।
इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भरत बिंद सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद दिलाई जाएगी। विधायक ने बताया कि यह पूरी तरह आपदा की घटना है और सरकार को तुरंत आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने आपदा राहत कोष से मृतक परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।
विधायक भरत बिंद ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही अक्सर इस तरह की घटनाओं को जन्म देती है। गांवों में टूटे तारों और खराब लाइनों की मरम्मत समय पर नहीं होने से आम लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन और विभाग से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए युद्धस्तर पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने भी सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।