Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, तीन लोगों की मौत; दर्जनभर गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, तीन लोगों की मौत; दर्जनभर गंभीर रूप से घायल Anant Singh case : दुलारचंद हत्याकांड: पुलिस ने ट्रायल प्रक्रिया शुरू की, अनंत सिंह को जेल में और इंतजार करना पड़ेगा Bihar Crime News: युवती की गला रेत कर हत्या, शिव मंदिर के पास शव मिलने से इलाके में हड़कंप BJP legislature meeting : बिहार में सरकार गठन की तेज़ हलचल: भाजपा कल चुनेगी अपने नेता–उपनेता, इन दो नेताओं का नाम आगे Bihar Politics Analysis : इस चुनाव ने लालू को धरती सुंघा दी: बिहार में राजद की राजनीति का अवसान; शिवानंद तिवारी ने खोला मोर्चा Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू का खतरा बढ़ा, पटना में पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले; एक मौत CM residence accident : पटना से बड़ी खबर: सीएम आवास के पास दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे; दो लोग गिरफ्तार Bihar Politics: सरकार गठन से पहले JDU ने बुलाई अहम बैठक, आज होगा फैसला, नीतीश कुमार कब लेंगे CM पद की शपथ? Lalu family dispute : आज नहीं, बल्कि इतने सालों से लालू को नज़रअंदाज़ कर रहे थे तेजस्वी; राष्ट्रीय अध्यक्ष के मना करने के बावजूद भी करते थे मनमौजी; अब वायरल हुआ वीडियो
29-Sep-2025 09:15 PM
By First Bihar
KAIMUR: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के चंदोस गांव में सोमवार को हुए करंट हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां खेतों में दवा छिड़कने गए एक ग्रामीण की मौत टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय महातिम बिंद, निवासी चंदोस गांव, के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के बधार में खड़ी फसल के बीच पहले से एक बिजली का तार टूटकर गिरा पड़ा था।
सोमवार को महातिम बिंद खेत में फसल पर दवा छिड़कने पहुंचे। इसी दौरान उनका संपर्क उस तार से हो गया और वे बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही चांद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेजा गया।
इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भरत बिंद सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद दिलाई जाएगी। विधायक ने बताया कि यह पूरी तरह आपदा की घटना है और सरकार को तुरंत आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने आपदा राहत कोष से मृतक परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।
विधायक भरत बिंद ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही अक्सर इस तरह की घटनाओं को जन्म देती है। गांवों में टूटे तारों और खराब लाइनों की मरम्मत समय पर नहीं होने से आम लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन और विभाग से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए युद्धस्तर पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने भी सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।