ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में एनएच-2 पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही प्रीति देवी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मुन दुबे गंभीर रूप से घायल है..

Bihar News

13-Aug-2025 10:56 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया है। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही 47 वर्षीय प्रीति देवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनका बेटा मुन दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।


प्रीति देवी रामपुर प्रखंड के उचिनर गांव की निवासी थीं, वह अपने बेटे के साथ वाराणसी में इलाज करवाकर घर लौट रही थीं। परिजनों के अनुसार, वे कर्मनाशा के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया।


इस घटना ने स्थानीय समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है। भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह ने मौके पर पहुंचकर शोक जताया और इसे अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एनएच-2 जैसे व्यस्त राजमार्गों पर सड़क हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और पैदल यात्री क्रॉसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रीति देवी के गांव उचिनर में हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया है। परिवार शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा है, जबकि मुन दुबे का इलाज जारी है।


कैमूर में एनएच-2 पर होने वाले हादसे कोई नई बात नहीं हैं। पहले भी इस राजमार्ग पर कई भीषण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम की मांग कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन के सामने सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक ऐसी त्रासदियां होती रहेंगी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच चल रही है और दोषी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।