मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
29-Jul-2025 09:30 PM
By First Bihar
JAMUI: जमुई रेलवे स्टेशन से सटे मलयपुर स्थित रेलवे फाटक संख्या 46ए के पास जाम की विकराल समस्या से जल्द ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। वर्षों से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग इस फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही और रेलवे यार्ड में ट्रेन सेटिंग के कारण लगातार लगने वाले जाम से परेशान रहे हैं। अब इस दिशा में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ठोस पहल शुरू हो गई है।
यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 (एनएच-333) से जुड़ा है, जिससे इस फाटक पर जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्कूली बच्चों, मरीजों और आम यात्रियों को प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर कार्रवाई करते हुए रेलवे एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने संयुक्त प्रयास शुरू किए हैं।
रेलवे के अधिकारियों ने कई बार स्थल का निरीक्षण कर समस्या की गंभीरता को समझते हुए इंजीनियरिंग विभाग को ओवरब्रिज या अंडरपास के निर्माण हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में 30 जून को झाझा IOW ओमप्रकाश कुमार एवं पटना से आई रेलवे की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्च पदाधिकारियों को सौंप दी है।
ओवरब्रिज का प्रस्तावित रूट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित ओवरब्रिज डाउन रेलखंड की दिशा में शिवाला मुख्य मार्ग से शुरू होकर रेलवे लाइन पार करेगा और अप रेलखंड की ओर कन्या मध्य विद्यालय के पीछे से यू-टर्न लेते हुए पूर्व दिशा में मुड़कर छोटी काली मंदिर के समीप रेलवे बाउंड्री वॉल के पास से होकर मलयपुर स्टेशन रोड (एनएच-333) से मिल जाएगा। यह सड़क आगे मलयपुर बाजार, रेलवे स्टेशन चौक होते हुए जमुई बाजार और अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ेगी।
रेलवे ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए जनरल एरेजमेंट ड्राइंग (GAD) तैयार कर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को प्रस्ताव भेज दिया है। मिट्टी की जांच प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। स्वीकृति मिलने के बाद सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसके उपरांत टेंडर जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इस संबंध में झाझा IOW ओमप्रकाश कुमार ने बताया, "रेलवे द्वारा ओवरब्रिज के लिए GAD तैयार कर पुल निर्माण निगम को भेज दिया गया है, साथ ही मिट्टी जांच की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होगी, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।" वहीं, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने जानकारी दी कि "इस योजना पर ज्वाइंट फिजिबिलिटी रिपोर्ट (JFR) की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूर्ण होते ही भूमि अधिग्रहण एवं टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।"
जनता को मिलेगी बड़ी राहत
ओवरब्रिज बनने से लोगों को प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल इस फाटक पर सुबह से शाम तक एनएच-333 पर वाहनों की लंबी कतारें आम बात हो गई है। ओवरब्रिज निर्माण के बाद न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।