ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

Bihar News: बिहार के जमुई में माजोस और भंता मैग्नेटाइट ब्लॉकों की ई-नीलामी जल्द होगी शुरू। 4325.76 करोड़ रुपये की आरक्षित राशि तय, 54.89 मिलियन टन खनिज की उम्मीद..

Bihar News

13-Aug-2025 01:57 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में छिपा खनिज खजाना अब राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है। केंद्र सरकार ने जमुई के माजोस और भंता मैग्नेटाइट ब्लॉकों की संयुक्त ई-नीलामी की घोषणा की है, जिसके लिए 4325.76 करोड़ रुपये की आरक्षित राशि तय की गई है। यह कदम बिहार के खनन क्षेत्र में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की नई संभावनाएं खोलेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि माजोस और भंता ब्लॉकों को एकीकृत कर 54.89 मिलियन टन खनिज संसाधनों वाले संयुक्त ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।


पहले इन ब्लॉकों की नीलामी शुरू की गई थी, लेकिन माजोस और भंता के लिए तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाता तीन से कम होने के कारण प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। अब दोनों ब्लॉकों को एकीकृत कर नीलामी का निर्णय लिया गया है, क्योंकि दोनों में एक ही प्रकार का खनिज (मैग्नेटाइट) है और उनकी सीमाएं आपस में जुड़ी हैं। माजोस ब्लॉक में 48.4 मिलियन टन और भंता में 6.49 मिलियन टन संसाधन हैं। इस एकीकरण से खनन प्रक्रिया आसान होगी, संसाधनों की बर्बादी रुकेगी और नीलामी में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।


बिहार सरकार ने इस नीलामी के लिए स्टेट बैंक कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को ट्रांजैक्शन एडवाइजर और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड को नीलामी प्लेटफॉर्म नियुक्त किया है। आरक्षित मूल्य की गणना भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण और भारतीय खान ब्यूरो की दरों के आधार पर की गई है। इससे पहले, रोहतास जिले के भोरा-कटोरा चूना पत्थर ब्लॉक की नीलामी सफल रही थी, जिसने बिहार के खनन क्षेत्र में विश्वास बढ़ाया है। सरकार को उम्मीद है कि माजोस-भंता की नीलामी से न केवल राजस्व बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।


यह नीलामी बिहार के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। लंबे समय तक यह धारणा थी कि 2000 में झारखंड के अलग होने के बाद बिहार खनिज संपदा से वंचित हो गया। लेकिन हाल के वर्षों में जीएसआई की खोज ने जमुई, रोहतास और गया जैसे जिलों में मैग्नेटाइट, चूना पत्थर और ग्लौकोनाइट जैसे खनिजों के भंडार उजागर किए हैं। माजोस-भंता ब्लॉकों की नीलामी से बिहार न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध होगा, बल्कि औद्योगिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे। अब सभी की नजर इस बात पर है कि यह नीलामी कब और कितनी सफलता के साथ पूरी होगी।