ब्रेकिंग न्यूज़

गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...

Bihar News: लालू जी ने कहा था-भूरा बाल साफ करो, अब उसका समय आ गया है; RJD की सभा में MLA के सामने भाषण

Bihar News: बिहार में RJD की सभा के दौरान 'भूरा बाल साफ करो' का नारा फिर गूंजा, जिससे जातीय राजनीति गरमा गई है. RJD विधायक रंजीत यादव की मौजूदगी में यह बयान दिया गया, लेकिन उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए निंदा की है.

Bihar News

10-Jul-2025 08:33 AM

By First Bihar

GAYAJI: बिहार में RJD की सभा में फिर से भूरा बाल साफ करो का नारा लगने लगा है. RJD की एक सभा का वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंच से भूरा बाल साफ करो का नारा लगाया गया. इस सभा में RJD के विधायक भी मौजूद थे. सभा में कहा गया- हमारे नेता लालू यादव ने शुरू में ही कहा था कि भूरा बाल साफ करो. अब वही समय आ गया है. इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हड़कंप मच गया है. 


बता दें कि 1990 के दशक में जब लालू यादव बिहार की सत्ता में थे तो भूरा बाल साफ करो का नारा लगा था. हालांकि लालू यादव ये कहते रहे कि उन्होंने ये नारा नहीं दिया था. भूरा बाल का मतलब भू से भूमिहार, रा से राजपूत, बा से ब्राह्मण और ला से लाला यानि कायस्थ. सवर्णों के खिलाफ ये नारा काफी प्रचलित हुआ था. इस नारे से बिहार में काफी जातीय तनाव फैला था.


गयाजी में लगा नारा

अब बिहार के गयाजी जिले के अतरी में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रंजीत यादव की सभा में 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लगाया गया. इसके बाद विधायक पर गंभीर आरोप लग रहा है. हालांकि विधायक कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. ऐसे बयान से RJD का कोई लेना देना नहीं है. RJD की सभा में भूरा बाल साफ करो का नारा लगने का वीडियो वायरल है. वैसे फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन गयाजी समेत आसपास के इलाकों में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रहीं है. 


लालू यादव का हवाला देकर लगाया गया नारा

ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. मंगलवार को अतरी में एक सभा में विधायक रंजीत यादव की मौजूदगी में मंच से एक नेता ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का हवाला देते हुए 'भूरा बाल साफ करो' का नारा दिया. वायरल वीडियो में मंच पर मौजूद शख्स कह रहा है- हमारे नेता लालू यादव ने शुरू में ही कहा था कि भूरा बाल साफ करो. अब वही समय आ गया है. इस भाषण के बाद सभा में तालियों की गूंज भी सुनाई दे रही है. 


दरअसल, मंगलवार को अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत के शिवाला पर अतरी विधायक रंजीत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था. वे पंचायत के खेल मैदान को दूसरे स्थान पर बनाए जाने का विरोध कर रहे थे. धरनास्थल पर हो रही इसी सभा में सहोडा पंचायत की मुखिया फोटो देवी के पति और आरजेडी नेता मुनारिक यादव ने मंच से भूरा बाल साफ करो का नारा  लगाया. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इससे जातीय तनाव बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.


 विधायक ने पल्ला झाड़ा

उधर इस मामले में विधायक रंजीत यादव ने सफाई दी है. अतरी से RJD विधायक ने कहा है कि  राजद ए टू जेड की पार्टी है. विधायक ने कहा है कि ये नारा मुनारिक यादव नाम के एक शख्स ने दिया, जो न तो उनका समर्थक है और न ही पार्टी का कोई सदस्य है.  विधायक ने कहा कि वे ऐसे बयान की निंदा करते हैं.