ब्रेकिंग न्यूज़

पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा

बिहार का गया बनेगा टेक्सटाइल हब, हाई-टेक मशीनों से होगा कायाकल्प

केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने गया को टेक्सटाइल हब बनाने की घोषणा की है। यहाँ आधुनिक मशीनों से कपड़ा उत्पादन होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

textile hub

03-Mar-2025 08:45 AM

By First Bihar

बिहार में विकास की गति तेज हो रही है और अब कपड़ा उद्योग को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने घोषणा की है कि गया को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एयरजेट और वाटरजेट जैसी हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इलाके का कायाकल्प होगा और स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास को नई ऊंचाई पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए सिर्फ एक पुल था, लेकिन अब बक्सर से साहेबगंज तक 17 पुल बन चुके हैं। यह बिहार के बदलते स्वरूप को दर्शाता है। 


गया में टेक्सटाइल हब बनने से स्थानीय स्तर पर कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी। बड़ी मशीनों के आने से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि आधुनिक तकनीक के कारण कपड़ा निर्माण की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। इससे गया, नवादा, औरंगाबाद और आसपास के जिलों में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस पहल से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कपड़ा उद्योग में कुशल श्रमिकों की आवश्यकता को देखते हुए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे कपड़ा उद्योग में अपनी जगह बना सकें।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार अब पिछड़ेपन के दौर से निकलकर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। बिजली, सड़क और रेल संपर्क में सुधार के कारण यहां उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि गया में कपड़ा उद्योग की स्थापना से बिहार को आर्थिक मजबूती मिलेगी और राज्य के विकास में तेजी आएगी।


गया को टेक्सटाइल हब बनाने के लिए सरकार बड़े निवेशकों को आकर्षित करने की योजना बना रही है। सरकार के मुताबिक कपड़ा उद्योग के विस्तार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया जाएगा। इससे न सिर्फ बिहार में कपड़ा उद्योग को नई पहचान मिलेगी, बल्कि दूसरे राज्यों के व्यवसायी और उद्यमी भी यहां निवेश करने के लिए आगे आएंगे।


बिहार में उद्योगों के विस्तार से पलायन की समस्या भी कम होगी। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब बिहार के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहेंगे। गया का टेक्सटाइल हब बनना राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।