Women's Day 2025: 4 सगी बहनें बनीं महिला सिपाही, पिता की मौत के बाद मां ने मजदूरी करके पढ़ाया court of contempt: पटना हाईकोर्ट ने दरभंगा DM को किया जवाब तलब, अवमानना का आरोप... Bihar Budget Session 2025: महुआ बाग और जेपी गंगा पथ खूब जाते हैं लालू, लेकिन मरीन ड्राइव पर नहीं ले पाये जमीन: नीरज कुमार Bihar Transfer Posting: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 6 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, दी यह जिम्मेदारी,जानें... Bihar news: बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं कराया तो जल्द करा लें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान Bihar Crime News : अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, बदमाशों की अब खैर नहीं Bihar news: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात, इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड बाईपास सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे Bihar politics:क्या कांग्रेस पार्टी बिहार में खोयी हई साख बचा पाने में सफल होगी ?
06-Mar-2025 09:39 AM
Gopal Mandal: जदयू के बड़े बोले विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर अब एक बार फिर काफी गंभीर आरोप लगा है। गोपाल मंडल पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है।
इसके अलावा सबसे गंभीर बात यह है कि एक दौर में गोपाल मंडल के करीबी रहे लाल बहादुर सिंह ने इनके ऊपर गंभीर आरोप लगाकर आत्मदाह करने की बात कही है।
विधायक के करीबी लाल बहादुर सिंह ने कहा है कि यदि जमीन से विधायक का कब्जा नहीं हटाया गया तो वह 30 मार्च 2025 को तिलकामांझी चौक पर स-परिवार 11 बजे आत्मदाह कर लेंगे। क्योंकि उनके पास विधायक से जिद्द करने की ताकत नहीं है।
इस मामले को लेकर लाल बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपने और परिवार के फैसले की जानकारी दे दी है। लाल बहादुर ने कहा है कि वह वर्तमान में गार्डेन हाइट सोसाइटी जीरोमाइल में रहते हैं। उनके अपने नाम और पत्नी माधुरी प्रसाद के नाम 71.85 डिसमल जमीन सूर्य मोहन ठाकुर रोड जीरोमाइल के समीप है।
अब विधायक गोपाल मंडल जबरन मेरे 32.19 डिसमल जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा था। उस दौरान विरोध करने पर गोलीबारी की घटना को वर्ष 2022 में अंजाम दिया गया था। अब एक बार फिर विधायक की तरफ से उक्त जमीन को कब्जा कर चारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है।
जबकि वह इस जमीन को प्रकाश चंद्र यादव को बेच चुके हैं। लेकिन, विधायक के इस बर्ताव के कारण अब प्रकाश चंद्र यादव उनसे बिक्री की गई जमीन का पैसा मांग रहे हैं। अब उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है पैसे कहां से वापस करें।
इधर, लाल बहादुर सिंह ने यह निवेदन किया है कि ऐसे में विधायक की तरफ से कराए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं करने पर उनके पास परिवार समेत आत्मदाह ही एकमात्र विकल्प बचा है।