ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में डेढ़ साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त

Bihar News: तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ पहुंची ससुराल, परिजनों ने पहुंचाया थाने; हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Bihar News: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनियारपुर गांव में एक महिला को उसके प्रेमी के साथ देख परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार की है, जब महिला अपने प्रेमी के साथ गांव पहुंची थी।

Bihar News :

11-Jul-2025 02:00 PM

By Ajit Kumar

Bihar News: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनियारपुर गांव में एक महिला को उसके प्रेमी के साथ देख परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार की है, जब महिला अपने प्रेमी के साथ गांव पहुंची थी। 


जानकारी के मुताबिक, मुनियारपुर गांव निवासी महिला गुड़िया की शादी 13 साल पहले अनिल सिंह से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि अनिल बोल नहीं सकते हैं और उनकी पत्नी कई बार घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है।


महिला के ससुर ने आरोप लगाया कि उनकी बहू गुड़िया का मुंगेर निवासी राजू नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले वह अपने पति अनिल और तीनों बच्चों को लेकर चेन्नई चली गई थी, जहां राजू भी काम करता है। वहीं रहते हुए वह राजू के साथ रहने लगी। जब अनिल ने इसका विरोध किया तो राजू ने उसके साथ मारपीट की।


शुक्रवार को गुड़िया अपने प्रेमी राजू के साथ एक बार फिर गांव पहुंची और अनिल से पैसे मांगने लगी। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मधुसूदनपुर थाना भेज दिया। राजू ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला से केवल जान-पहचान है और वह सिर्फ उसे घर छोड़ने आया था। उसने किसी प्रकार के प्रेम संबंध या मारपीट के आरोप से इनकार किया है।


मधुसूदनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, लेकिन आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में चर्चाओं का माहौल है। लोग महिला के बार-बार प्रेमी के साथ भागने और फिर वापस लौटने पर हैरानी जता रहे हैं। वहीं, बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।