पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
04-Aug-2025 08:16 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय महिला ने मात्र 18 साल के युवक से शादी रचा ली है। यह घटना घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला का नाम ज्योति देवी है, जो मूल रूप से कहलगांव के शोभनाथपुर की निवासी हैं। उनकी इस शादी ने परिवार में भारी विवाद और आक्रोश मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम कहानी गुजरात में शुरू हुई, जहाँ ज्योति देवी अपने पति और बेटे के साथ रहती थीं, और 18 वर्षीय युवक कन्हाई कुमार भी वहीं रहता था। अचानक दोनों फरार हो गए और बाद में शादी रचा ली। इसके बाद महिला कन्हाई के घर में पत्नी के रूप में रहने लगीं। इस शादी की खबर फैलते ही स्थानीय लोग हैरान और आश्चर्यचकित रह गए।
ज्योति देवी के परिवार वाले इस शादी से बेहद नाराज हैं। उनकी बेटी गुड़िया कुमारी और दामाद ने पुलिस थाने में जाकर इस शादी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गुड़िया का कहना है कि उनकी मां ने न केवल परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया है बल्कि समाज में भी उनका अपमान हुआ है। परिवार के सदस्य पक्कीसराय गांव स्थित कन्हाई के घर जाकर पंचायत बुलाने की कोशिश की, लेकिन ज्योति देवी पंचायत में हाजिर नहीं हुईं।
घोघा थाना के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वे इस बात की पुष्टि करते हैं कि जांच के बाद कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों की शादी कानूनी मान्यता प्राप्त है या नहीं, क्योंकि शादी की उम्र और विवाह की वैधता से जुड़े कई पहलू जांच के दायरे में हैं।
यह मामला समाज में उम्र और सामाजिक मान्यताओं के पार जाकर रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है। भारतीय कानून के अनुसार शादी की न्यूनतम आयु महिला के लिए 18 और पुरुष के लिए 21 वर्ष है। यदि विवाह की उम्र पूरी नहीं होती है, तो शादी अवैध मानी जा सकती है। इसके अलावा, समाज में उम्र और परिवार की सहमति को लेकर भी बहस होती है।
इस घटना ने सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह एक चेतावनी है कि सामाजिक नियमों और परिवार की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं।